डेस्क: बिना मेहनत के जहां भी पैसे डबल होने की बात पता चलती है. लोग वहां खिंचे चले जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ उस एटीएम के साथ, जिसके गड़बड़झाले के चक्कर में लोग मालामाल होने लगे. आधे की उम्मीद में गए लोगों को दोगुने पैसे मिलने शुरु हुए तो ये बात शहर में आग की तरह फैल गई. फिर तो डबल पैसे कमाने के चक्कर में एटीएम पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और दोगुना पैसे की लूटपाट शुरू हो गई.
अचानक एक ATM दोगुने पैसे उगलने लगा. जिसकी जानकारी होते ही ATM पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. और लोग अपनी झोली भरने में जुट गए हैं. अकाउंट से पैसे आधे ही कटते थे, लेकिन हाथ में दोगुने आते थे. इसका पता पुलिस को चला तो पहुंचकर लोगों को हटाया गया और ATM को ठीक कराया गया. हालांकि अब दोगुने पैसे का मज़ा लेने वालों को अंजाम भी भुगतना पड़ेगा.
डबल पैसे उगलती ATM का मामला स्कॉटलैंड के डुंडी शहर का है. यहां स्थित चार्ल्सटन ड्राइव पर लगे एक एटीएम में अचानक ऐसा गड़बड़झाला हुआ कि लोग एटीएम में जीतने पैसों की डिमांड अप्लाई करते, पैसे उससे ठीक दोगुने होकर बाहर आते थे. जब यह गड़बड़ी कई बार पकड़ी गई, उसके बाद तो लोग इस गड़बड़ी का पूरा फायदा उठाने में जुट गए. और अकाउंट से खर्च हुए आधे पैसों के बदले लोग दोगुनी रकम इकट्ठा करने में लग गए.
हालांकि पुलिस को जैसे ही जानकारी हुई टीम वहाँ पहुंची और लोगों की भीड़ को हटाकर एटीएम को ठीक करवाया गया. स्कॉटलैंड पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक 11 अक्टूबर 2022 को शाम 4:30 बजे के आस पास एटीएम की खराबी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मैन्युफैक्चरर से संपर्क कर मशीन को बंद किया. जिसने भी दोगुनी रकम हड़पी है, अगर उन्होंने एक्स्ट्रा लिए पैसे वापस नहीं किए तो वो सभी अब कानूनी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.
दरअसल स्कॉटिश कानूनों के तहत उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि 1968 थेफ्ट एक्ट के मुताबिक, वहां कोई भी इंसान अगर दूसरे की प्रॉपर्टी को बेईमानी से हड़पता है और उसे हमेशा के लिए अपने पास रखना चाहता है तो उसे चोरी का अपराधी मान लिया जाएगा. जिसके तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. लिहाजा जो लोग भी कानूनी कार्रवाई और सजा से बचना चाहते हैं उन्हें एटीएम की गड़बड़ी से मिले पैसों को लौटाना ही होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved