नई दिल्ली (New Delhi) । ग्रहों के राजा सूर्य 14 अप्रैल को मीन से निकलकर मेष राशि (Aries) में प्रवेश करने जा रहे हैं. वैसे तो मेष राशि में सूर्य बलवान रहकर हमेशा शुभ परिणाम देते हैं, लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग है. दरअसल, मेष राशि में पहले से ही राहु ग्रह बैठा हुआ है. ऐसे में राहु और सूर्य (Rahu and Surya) की उपस्थिति ग्रहण योग (Grahan Yog) का निर्माण करेगी. इस युति पर शनि की नीच की दृष्टि भी होगी. ज्योतिषविदों (astrologers) का कहना है कि ये ग्रहण योग तीन राशियों की मुश्किल बढ़ाने वाला है.
वृष राशि-
सूर्य-राहु की युति आपके द्वादश भाव में ग्रहण योग बना रही है. आपको मानसिक तनाव और परिवार की ओर से कष्ट मिल सकता है. खर्चों में वृद्धि हो सकती है. रुपये-पैसे का संचय करने में मुश्किल होगी. बेवजह की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है. माता के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं.
कन्या राशि-
आपकी राशि के अष्टम भाव में ग्रहण योग बन रहा है. यह योग आपके लिए अशुभ परिणाम (bad result) लेकर आ सकता है. दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं. घर में बीमारियों की दस्तक हो सकती है. इस समय किसी को धन उधार न दें, वरना आपका पैसा अटक सकता है. वाणी और व्यवहार पर संयम न रखने से झगड़ा-विवाद हो सकता है. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं.
मकर राशि-
आपकी राशि के चौथे भाव में सूर्य-राहु की युति से ग्रहण योग का निर्माण होगा. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. आपके खिलाफ शत्रु साजिश करेंगे. इस समय किसी भी प्रकार आर्थिक डील या निवेश करने से बचें. ग्रहण योग के रहने तक आपके खर्चों में इजाफा होगा. प्रेम प्रसंग में भी असफलता के योग दिखाई दे रहे है. दांपत्य जीवन भी प्रभावित हो सकता है.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved