शोधकर्ताओं ने भविष्य के V- शेप प्लेन ‘फ्लाइंग-V’ की टेस्ट फ्लाइट का पहली बार सफल संचालन किया है, जो एक दिन अपने विंग्स में यात्रियों को बैठाकर ले जा सकता है। इसके विंग्स में यात्री केबिन, कार्गो होल्ड और फ्यूल टैंक बनाए गए हैं।
शोधकर्ताओं ने विमान के 22.5 किलोग्राम और 3-मीटर स्केल मॉडल का यह परीक्षण जर्मनी में किया।
फ्लाइंग-वी की अनूठी डिजाइन यात्री केबिन, कार्गो पकड़ और पंखों में ईंधन टैंक को जगह देती है, और विशेषज्ञों को उम्मीद है कि विमान के वायुगतिकीय आकार में आज के विमानों की तुलना में ईंधन की खपत में 20% की कमी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved