img-fluid

राहुल गांधी का अमेठी से भाग जाना जनता अच्छे नजरिए से नहीं लेगी- राजनाथ सिंह

May 24, 2024

डेस्क: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी मे करिश्मा करते हुए देश का तेजी से विकास कराया. जबकि कांग्रेस राज में ऐसा नहीं हो सका था. राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की बात पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जनता इसे सही तरीके से नहीं लेगी.

लखनऊ से चुनाव लड़ रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी की रणनीति कभी सरकार गिराने की नहीं है. कांग्रेस ने कई बार चुनी हुई सरकार गिराई है. कांग्रेस ने 132 बार चुनी हुई सरकार को भंग किया है. अकेले इंदिरा गांधी से शासनकाल में 50 से अधिक सरकारों को गिराया गया है.


राहुल गांधी इस बार अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, क्या यह सही है, इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेठी से वह लंबे समय से चुनाव लड़ते रहे हैं. यह सीट उनके परिवार की पारंपरिक सीट हुआ करती थी. अगर उन्हें यूपी से चुनाव लड़ना ही था तो उन्हें अमेठी से ही चुनाव लड़ना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि मेरे ख्याल से अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले को जनता सही तरीके से नहीं लेगी.

Share:

दो जैन मंदिरों में अभी भी चल रही है तुड़ाई..दो मस्जिदों में चल रहा है ब्रेकर से हटाने का कार्य

Fri May 24 , 2024
कामदारपुरा की मस्जिद 1947 में बनी थी-लालबाई फूलबाई के मंदिर नहीं हटेंगे आसपास से बनेगा रास्ता-अधिकांश धार्मिक स्थल हटाए आज दूसरे दिन भी चले केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक चौड़ीकरण में जेसीबी और ब्रेकर उज्जैन। आखिरकार कालियादेह गेट से नयापुरा से लेकर इमली तिराहे के चौड़ीकरण में धार्मिक स्थलों को हटाने का काम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved