• img-fluid

    उमस भरी गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

  • July 10, 2022


    नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं। घर में पंखा, कूलर, एसी होने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, अब मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में आज बारिश हो सकती है। आकाश में बादल छाए हुए हैं। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा।

    यूपी के कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज
    उत्तरप्रदेश के कई जिलों में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है। राजधानी लखनऊ में शनिवार की सुबह हल्की बारिश ने लोगों को भीषण उमस जैसी स्थिति से कुछ राहत दी । आकाश में हल्के बादल अभी भी छाए हुए हैं लेकिन आगामी तीन-चार दिनों में फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा नोएडा में भी बादल छाए हुए हैं और हवा चल रही है। गाजियाबाद में बादलों का असर दिखने लगा है. इस कारण धूप से लोगों को निजात मिलती दिख रही है। वाराणसी के लोगों को अभी उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा। गोरखपुर में बादल छाए हैं और धूप का असर खत्म हुआ है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।

    बिहार में मानसून ने बदली चाल
    बिहार के लोगों को भी भारी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। बारिश की कमी के चलते कई जिलों में सामान्य से अधिक तापमान का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन राज्य के किसी भी हिस्से से नहीं गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानी की मानें तो अगले सप्ताह तक कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।


    मध्यप्रदेश में बारिश के आसार
    अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं यलो अलर्ट के मुताबिक अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में तथा सतना जिले में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

    राजस्थान के इन जिलों में बारिश के आसार
    मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बूंदी, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, पाली और गंगानगर सहित अनेक जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

    Share:

    जुलाई में नहीं हो पाएगा सत्र शुरू, कोर्स पूरा करने की रहेगी चुनौती

    Sun Jul 10 , 2022
    इंजीनियरिंग छात्रों को तकनीकी शिक्षा के आदेश का इंतजार इंदौर। इंजीनियरिंग (Engineering) करने वाले छात्रों को कॉलेजों (Collage) की प्रवेश प्रक्रिया (admission process) का इंतजार जुलाई के दूसरे सप्ताह में भी बना हुआ है। संभवत आगे एक महीना और इंजीनियरिंग के नए छात्रों की कक्षाएं शुरू होने की संभावनाएं नहीं हैं। अभी जेईई मेन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved