img-fluid

कंपनियों का घाटा पूरा करने जनता को लगेगा बिजली का करंट

February 11, 2021

  • तीन बिजली कंपनियों को 4752 करोड़ का घाटा

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों को एक बार फिर बिजली का जोरदार झटका लग सकता है। बिजली कंपनियों ने फिर से बिजली महंगी करने की तैयारी कर ली है। कंपनियों ने इस संंबंध में विद्युत नियामक आयोग में याचिका भी दायर कर दी है। दरअसल बिजली कंपनियां घाटे में चल रही हैं। उन्हें बिजली की खपत के मुकाबले आमदनी नहीं हो पा रही है। इस वजह से बिजली कंपनियों को हर साल हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। बिजली कंपनियों ने 2019-20 वित्तीय वर्ष में 4 हजार 752 करोड़ रुपए का घाटा दर्शाया है। विद्युत नियामक आयोग के पास दर्ज की गई अपनी याचिका में बिजली कंपनियों का कहना है साल 2019 20 में तीनों कंपनियों को नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए बिजली के दाम बढ़ाने चाहिए।

वितरण कंपनी सबसे ज़्यादा नुकसान में
इन तीनों में से मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सबसे ज्यादा नुकसान में रही। पूर्व क्षेत्र कंपनी को 2 हजार 458 करोड़ रुपए का नुकसान बताया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी को 1हजार 990 करोड़ और पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी को 303 करोड़ का नुकसान हुआ।

उपभोक्ता तैयार रहें
अगर विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों के घाटे की पूर्ति के लिए फैसला लिया तो इसकी सीधी मार उपभोक्ताओं पर पड़ेगी। यानि बिजली महंगी होगी। मध्यप्रदेश के उपभोक्ताओं को एक बार फिर बिजली के बढ़े दाम का भार उठाना पड़ेगा।

Share:

coconut water benifits: सेहत के लिए है बेहद लाभदायक नारीयल पानी, हैरान हो जाओगे फायदे जानकर

Thu Feb 11 , 2021
जब बात हो स्वास्थ्य की, स्किन की या बालों की समस्या हो नारियल पानी (coconut water) हर बीमारी का सटीक इलाज है। वैसे तो नारियल पानी किसी भी समय पिया जा सकता है, लेकिन सुबह के समय नारियल पानी पीना सबसे अधिक फायदेमंद साबित होता है। सुबह नारियल पानी (coconut water) पीने से आपके शरीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved