• img-fluid

    अफगानिस्तान से 31 अगस्त के बाद भी लोग जा सकेंगे : तालिबान

  • August 30, 2021

    काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanistan) का पूरी तरह से कब्जा हो चुका है। जिससे लोग वहां से अब दूसरे देशों में शरण लेना चाहते है यही वजह है कि वहां से लोग जैसे हो जाना चाहते है, हालांकि अलग अलग देश अपने नागरिकों के साथ अफगान लोगों को भी निकालने का अभियान लगातार चला रहे हैं। अमेरिका ने हाल में बयान दिया था कि 31 अगस्त तक अफगानिस्तान (Taliban in Afghanistan) से अमेरिकियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा, किन्‍तु अब विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि  31 अगस्त की मुहिम खत्म होने के बाद भी लोग अफगानिस्तान छोड़ सकेंगे।



    दूसरी तरफ जबीउल्लाह मुजाहिद ने अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह पर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया तालिबान के प्रवक्ता ने कहा वे अफगानिस्तान के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। हमारे दुनिया के शक्तिशाली देशों के साथ अच्छे रिश्ते हैं।
    दरअसल अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां लगातार काबुल एयरपोर्ट पर हमले का अलर्ट जारी कर रही हैं। रविवार को भी अमेरिका ने एयरस्ट्राइक कर एक आत्मघाती आतंकी को मार गिराया। बताया जा रहा है कि वह अपने वाहन से काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने की फिराक में था। इस कारण आत्‍मसुरक्षा को देखते हुए यह एयरस्ट्राइक की गई।

    Share:

    Share Market : निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 16800 के पार खुला, सेंसेक्स में 321 अंकों की उछाल

    Mon Aug 30 , 2021
    नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 321.99 अंक (0.57 फीसदी) की तेजी के साथ 56,446.71 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103.30 अंकों (0.62 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,808.50 के स्तर पर खुला। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved