
52 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त, कई युवतियों के नाम-पते भी मिले
इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने एक ऐसे होटल संचालक (Hotel Operator) को गिरफ्तार किया है, जो किराए पर होटल लेकर वहां ड्रग्स ( drug) और देह ( prostitution) व्यापार का कारोबार करता था। उसके पास से पुलिस ने 52 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है। वहीं पुलिस को उसके मोबाइल से कई युवतियों के नाम और पते मिले हैं। इस आधार पर कार्रवाई जारी है।
डीसीपी क्राइम राजेशकुमार त्रिपाठी को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश शहर की होटलों को किराए पर लेकर वहां ड्रग्स और देह व्यापार का अड्डा चला रहे हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम काफी समय से काम कर रही थी। आज पुलिस को इस मामले में सफलता मिली। पुलिस ने अमृत पैलेस नामक होटल संचालक अभिषेक चौरसिया को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य की 52 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। आरोपी ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में तीन होटलें सांई पैलेस, लख होटल और एक अन्य होटल किराए पर ले रखी थी और यहां से ड्रग्स और लड़किया सप्लाई की जा रही थीं। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से कई लड़कियों के नाम पते-मिले हैं, जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं। अब पुलिस उनकी भी जानकारी निकाल रही है। इसके अलावा पुलिस ने होटल से जुड़े कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ज्ञात रहे कि पुलिस को कुछ दिन पहले भी कुछ गुंडों द्वारा किराए पर होटल लेकर ड्रग्स और देह व्यापार चलाने की जानकारी मिली थी। एक गुंडे को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा भी था।
स्कूटी की डिक्की में रखी थी एमडी ड्रग्स
क्राइम ब्रांच ने इसके अलावा मुखबिर की सूचना पर सलीम पिता रहमान को गिरफ्तार किया। वह स्कूटी से ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और स्कूटी की डिक्की से 23 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। यह पहली बार पकड़ाया है। अब पुलिस पता लगा रही है कि वह ड्रग्स कहां से लाता था और किसको देने जा रहा था।