img-fluid

इंदौर में नदी किनारे से हटाए जाने वाले लोगों को रंगवासा और सनावदिया की मल्टियों में देंगे फ्लैट

July 05, 2024

करीब 400 से ज्यादा फ्लैट दोनों मल्टियों में हैं तैयार, अन्य स्थानों पर भी विस्थापितों को फ्लैट देने की तैयारी

इंदौर। कबूतर खाना, मच्छी बाजार, तोड़ा और छत्रीबाग (kabootar khaana, machchhee baajaar, toda aur chhatreebaag) तक के नदी किनारे बसे रहवासियों के लिए रंगवासा, सिंदौड़ा, सनावदिया (Rangvasa, Sindora, Sanavadia) की मल्टियों (Multis) में फ्लैट (Flat) तैयार कराए जा रहे हैं। करीब 400 से ज्यादा फ्लैट विस्थापितों को आवंटित किए जाएंगे और इसके लिए तमाम प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर बनी मल्टियों में भी रहवासियों के शिफ्टिंग की तैयारी है।


पिछले दिनों प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कान्ह नदी किनारे के हिस्से में निर्धारित दायरे में मकान बनाकर रह रहे लोगों का सर्वे किया था और बड़े पैमाने पर कच्चे-पक्के मकान 30 मीटर के दायरे में बने पाए गए थे। इसी के चलते संबंधितों को मकान हटाने के नोटिस थमाए गए थे, जिसके बाद से रहवासियों में हडक़म्प मच गया था। इसके बाद नदी किनारे के विस्थापित लोगों को लेकर एक संगठन बना, जिसकी अगुवाई में राजवाड़ा पर पिछले दिनों प्रदर्शन भी किया गया था। दूसरी ओर नगर निगम और प्रशासन अपने स्तर पर तमाम कार्रवाइयों को जारी रखे है। इसी के चलते राऊ और सिंदौड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई ताप्ती परिसर की मल्टियों में तैयार हुए फ्लैटों को चकाचक करने का काम चल रहा है। निगम अधिकारियों के मुताबिक फ्लैट पहले से तैयार थे, लेकिन बिजली पानी और अन्य शेष बचे कार्य तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं। इसके अलावा सनावदिया में बनाए गए नीलगिरी परिसर में भी फ्लैटों का काम तेजी से चल रहा है। इन दोनों स्थानों पर मच्छी बाजार, छत्रीबाग, साउथतोड़ा, नार्थतोड़ा, चंद्रभागा, जूनी इंदौर, जयरामपुर, गुरुनानक कालोनी सहित कई स्थानों पर नदी किनारे बने मकानों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया जाएगा। दोनों मल्टियों में 400 से ज्यादा फ्लैट तैयार हैं। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर बन रही मल्टियों में भी रहवासियों को शिफ्ट कराने की तैयारी है।

इन स्थानों पर बन रही हैैं मल्टियां

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक भूरी टेकरी पर अरावली परिसर, बुढ़ानिया में सतपुुड़ा परिसर, देवगुराडिया में शिवालिक परिसर, पालदा में कावेरी परिसर, सनावदिया में नीलगिरी परिसर, राऊ में पलाश परिसर पार्ट-1, निहालपुर मुंडी पलाश परिसर-2, कनाडिय़ा में गुलमोहर परिसर, सिंदौड़ा में ताप्ती परिसर, कनाडिय़ा में लाइट हाउस प्रोजेक्ट, बढिय़ाकीमा में नीलगिरी परिसर-2, बड़ा बांगड़दा में शिप्रा परिसर आदि में फ्लैट तैयार हो रहे हैं। इनमें एक बेडरूम, हाल, किचन के 13000 से ज्यादा फ्लैट, वहीं दो बेडरूम हाल, किचन के 518 फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं। इनमें कई जगह अलग- अलग कैटेगरी की मल्टियां बनाई जा रही हैं, जिनमें कुछ जगह अत्याधुनिक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं तो कुछ जगह मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए मल्टियों का निर्माण किया जा रहा है।

Share:

इंदौर में 201 आश्रम और सरकारी हॉस्टल

Fri Jul 5 , 2024
आयुक्त ने जारी किए सख्त निर्देश प्राइवेट होस्टलों की गिनती ही नहीं,एसडीएम कर रहे जांच… एक दर्जन से ज्यादा को नोटिस थमाया इंदौर। दिव्यांग बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश शासन के विभागीय उच्च अधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इंदौर जिले में लगभग 201 सरकारी आश्रम व होस्टल संचालित है। यहां दिव्यांग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved