img-fluid

दूसरों के सिगरेट का धुआं सोख रहे लोगों को भी कैंसर का खतरा, आज ही बना लें दूरी

  • April 19, 2025

    वाशिंगटन। अगर आप धूम्रपान (Smoking) नहीं करते हैं तो भी सेकंड-हैंड स्मोकिंग (second hand smoking) की वजह से कैंसर का शिकार (cancer victim) बन सकते हैं। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल द लैंसेट के अध्ययन में दावा किया गया है कि सेकंड-हैंड स्मोकिंग कैंसर होने का 10वां सबसे बड़ा कारण है।

    दरअसल, धूम्रपान करने वाले लोगों में कैंसर का जितना खतरा (hazard) है, उतना ही ऐसे लोगों के करीब रहने वालों में भी यह खतरा रहता है। आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर में सेकंड-हैंड स्मोकिंग या पैसिव स्मोकिंग के शिकार लोगों की तादाद में इजाफा हो रहा है। इसका मतलब, धूम्रपान नहीं करने वाले लोग भी धुएं से बीमार पड़ रहे हैं। इसलिए शोधकर्ताओं ने धूम्रपान करने वालों से दूर रहने की सलाह दी है।



    ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज, इंजरीज एंड रिस्क फैक्टर्स (जीबीडी) के शोध नतीजों का इस्तेमाल करते हुए शोधकर्ताओं ने जांच में पाया कि कैसे 34 व्यावहारिक, मेटाबोलिक, पर्यावरण और व्यावसायिक जोखिम कारक में 23 प्रकार के कैंसर की वजह से मौत एवं बीमारी (death and disease) का कारण बने। इन कारकों की वजह से 2019 में 37 लाख लोगों की मौत हुई।

    इन वजहों से भी होता है कैंसर
    लैंसेट के मुताबिक, अध्ययन में पाया गया कि धूम्रपान, शराब का सेवन और उच्च बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) कैंसर होने के सबसे बड़े कारक हैं। इसके अलावा, असुरक्षित यौन संबंध(unprotected sex), वायु प्रदूषण कण, एस्बेस्टस एक्सपोजर, भोजन में साबुत अनाज, दूध की कमी और सेकंड-हैंड स्मोकिंग से भी कैंसर होता है।

    अब तक 25 लाख लोगों की मौत…
    अमेरिकी रोग नियंत्रण (US disease control) केंद्र के मुताबिक, तंबाकू के धुएं में 7,000 से अधिक जहरीले रसायन होते हैं। 1964 के बाद से धूम्रपान नहीं करने वाले करीब 25 लाख लोगों की सेकंड-हैंड धुएं के संपर्क में आने से मौत हो चुकी है।

    क्या है सेकंड-हैंड स्मोकिंग…
    सेकंड-हैंड स्मोकिंग सिगरेट, सिगार या हुक्के से निकलने वाला धुआं है। धूम्रपान करते शख्स के आसपास बैठा दूसरा व्यक्ति उस धुएं के संपर्क में आता है तो वह सेकंड-हैंड स्मोकिंग का शिकार बन जाता है।

    Share:

    कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें किन फ़ूड आइटम का करें सेवन

    Sat Apr 19 , 2025
    नई दिल्‍ली। कोलेस्ट्रॉल(Cholesterol) मोम जैसा एक पदार्थ होता है, जो शरीर की सभी कोशिकाओं में पाया जाता है। शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं एचडीएल अच्छा कोलेस्ट्रॉल और एलडीएल बुरा कोलेस्ट्रॉल। बैड कोलेस्ट्रॉल खून के बहाव में रूकावट पैदा करने का काम कर सकता है। कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए हमारी डाइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved