• img-fluid

    हाथों का इतना वजन कि देखकर भी होते थे लोग हैरान, बताई वजह

  • October 03, 2021

    सोशल मीडिया वीडियो (social media video) से भरा पड़ा है। इनमें कुछ वीडियो से होते हैं जो आदमी को सिर्फ मनोरंजन करते हैं और कुछ ऐसे हैं जो दूसरों को मन व्‍यथित कर देते हैं। यहां तक कि कई बार हम खुद ऐसे वीडियो इंटरनेट (video internet) पर सर्च कर देखते हैं। इस समय एक ऐसा ही वीडियो और फोटो सोशल मीडिया (video internet) के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा जा रहा है।
    यह वीडियो और और फोटो है झारखंड के बोकारो शहर में रहने वाले मोहम्मद कलीम का जिनके हाथ बचपन से ही कुछ अलग थे। हाथ ऐसे हैं कि लोग देखकर हैरान रह जाते हैं। हाथों का वजन ढाई-ढाई किलो, उससे भी भारी उन तानों का वजन जो आसपास के लोग देखकर मारा करते थे! 12 साल के कलीम ने बचपन से ही सब झेला, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने अपनी कमजोरी को ही ताकत बना लिया, किन्‍तु अब कलीम सोशल मीडिया (mohhamad_asif_razwi) पर एक्टिव हैं और यहां उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है! कलीम को अब अपनी ‘कमजोरी’ का अहसास नहीं होता क्योंकि उनके सामने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने का सपना है!
    बता दें कि कलीम के पिता मोहम्मद शमीम घरों में पुताई का काम करते हैं, वहीं मां गृहिणी हैं। कलीम के परिवार में उनकी एक बहन और एक छोटा भाई भी है।
    कलीम के हाथों में दिक्कत होने की वजह से वह खुद फोन ठीक से नहीं चला पाते हैं। कलीम अपने चाचा की इंस्टाग्राम आईडी (mohhamad_asif_razwi) पर वीडियोज पोस्ट करते हैं। कलीम ने बताया कि उनके चाचा ने ही सोशल मीडिया पर विडियोज बनाने का आइडिया कलीम को दिया था। कलीम के साथ वीडियोज में आसिफ भी दिखाई देते हैं।



    वहीं लोगों के तानों पर बात करते हुए कलीम कहते हैं कि पहले आसपास के बच्चे, स्कूल के बच्चे उनको चिढ़ाते थे। कुछ ने तो ‘शैतान का बच्चा’ तक कहा। बड़े तक पास नहीं आते थे, किन्‍तु लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदलीं और अब बच्चे उनके साथ अच्छे से घुल-मिल कर रहते हैं, साथ खिलाते भी हैं। वहीं कलीम कहते हैं कि परेशानी तो मुझे खासकर कपड़े पहनने में आती है, बाकी खाने-नहाने आदि में मां मदद कर देती है। अब उतनी दिक्कत नहीं होती।

    Share:

    एयर इंडिया या मजाक, रविवार को मुंबई से फ्लाइट के आने का पता ही नहीं था, घर पर सो रहे अधिकारियों को बुलवाया

    Sun Oct 3 , 2021
    रविवार से शुरू हुई मुंबई-इंदौर-अमृतसर फ्लाइट की जानकारी न इंदौर के एयर इंडिया स्टाफ को थी न विमानतल प्रबंधन को, एयरपोर्ट प्रबंधन दे रहा एयर इंडिया को स्पष्टीकरण का नोटिस दुनिया के हवाई इतिहास में संभवत: पहली घटना इंदौर, विकाससिंह राठौर। देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) अपनी व्यवस्थाओं के कारण मजाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved