img-fluid

गुरुग्राम में कुर्सी पर बैठे थे लोग, अचानक पीछे से गिरी दीवार; बच्ची समेत 4 की मौत

April 21, 2024

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां मदनपुरी स्थित श्मशान घाट के पीछे वाले गेट की दीवार अचानक गिर गई। इसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक, घटना शाम करीब साढ़े पांच से 6 बजे के बीच की है। घटना अर्जुन नगर पुलिस चौकी से लगते इलाके की है। यहां पर श्मशान घाट की 18 फीट ऊंची दीवार थी, जो गिरी है। मृतकों की पहचान वीर नगर निवासी तान्या (11), खुशबू, अर्जुन नगर निवासी देवी दयाल उर्फ पप्पू (70), मनोज गाबा (54), कृष्ण कुमार (52) के रूप में हुई है।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

घटना वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि, कुछ लोग दीवार के पास गली में कुर्सियों पर बैठे हैं। 4 सेकेंड के अंदर अचानक दीवार गिरती है और वे नीचे दब जाते हैं। इसके बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचते हैं और मलबा हटाना शुरू कर देते हैं।

मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान पप्पू, कृष्ण, मनोज और मासूम बच्ची खुशबू की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वहीं पुलिस ने घटना में घायल दिलीप कुमार की शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी में श्मशान भूमि सुधार समिति प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Share:

नीतीश कुमार के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा बिहार में दूसरे चरण का चुनाव

Sun Apr 21 , 2024
पटना । बिहार में (In Bihar) दूसरे चरण का चुनाव (The second phase of Elections) नीतीश कुमार के लिए (For Nitish Kumar) अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा (Will be no less than Litmus Test) । बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का चुनाव मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved