img-fluid

ट्रेन को धक्‍का देकर फंसे व्‍यक्ति को बचाते दिखे लोग, मुंबई वालों की जिंदादिली का वीडियो वायरल

February 10, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। अपनी-अपनी रफ्तार में तेजी से भाग रहे मुंबईवालों (Mumbaikars)ने फिर अपनी जिंदादिली(liveliness) दिखाई है। इस बार यात्रियों ने एक ट्रेन को धक्का (push the train)देकर साथी मुसाफिर (Traveller)की जान बचाई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर के मुताबिक, मुंबई के वाशी स्टेशन पर बुधवार को तब अफरा तफरी मच गई थी, जब एक यात्री लोकल ट्रेन के नीचे आकर पहियों के बीच फंस गया।

ट्रेन के नीचे फंसे एक साथी यात्री को बचाने के लिए लोग तुरंत एकजुट हो गए और पहले तो ट्रेन के आगे बढ़ने से रुकवाया फिर सब लोगों ने कोच को धक्का देकर ट्रेन के नीचे फंसी यात्री को बाहर निकाल लिया। दिल जीत लेने वाली यह घटना तब वायरल हो गई, जब एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर इसका वीडियो पोस्ट किया।


41 सेकंड की क्लिप में यात्रियों को ट्रेन के मोटरमैन केबिन के आसपास इकट्ठा होते देखा जा सकता है, जबकि अन्य लोगों को भरी ट्रेन कोच को दूसरी तरफ धकेलते हुए नीचे फंसे व्यक्ति को बचाते हुए देखा जा सकता है।

Reddit पर वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने दावा किया है कि वह खुद इस घटना का चश्मदीद रहा है। उसने खुलासा किया कि एक यात्री पनवेल जाने वाली लोकल ट्रेन के नीचे गिरकर फंस गया था। यूजर ने Reddit पर कहा, “जब मैंने इसे रिकॉर्ड किया, तो लोग बेतरतीब ढंग से ट्रेन को धक्का दे रहे थे। बाद में, सभी ने सहयोग किया और एकसाथ एक ही समय पर धक्का दिया और यह काम कर गया।

 

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि ऐसा पटरियों को पार करने की वजह से हुआ है। बता दें कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब घटी, जब पीड़ित व्यक्ति पटरी पार कर रहा था। तभी पनवेल की ओर जा रही एक ट्रेन ट्रैक पर आ गई। ट्रेन के ड्राइवर ने देखते हुए अचानक आपातकालीन ब्रेक लगा दिया लेकिन वह व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ गया। तब वहां मौजूद यात्रियों ने तुरंत कार्रवाई की और एकजुट होकर 12 कारों वाली विशाल ट्रेन को धक्का देकर एक तरफ कर दिया और पीड़ित को बचा लिया। उसे मामली चोट आई है।

Share:

U19 वर्ल्ड कप 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने की रेस में 3 भारतीय, आईसीसी ने किया ऐलान

Sat Feb 10 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (Under-19 World Cup 2024)का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस महामुकाबले (great competition)से पहले आईसीसी ने उन 8 खिलाड़ियों (players)की लिस्ट जारी कर दी है जो इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने की रेस में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved