एक दर्जन से अधिक लूट कबूलीं, लेकिन रिपोर्ट नहीं होने से नहीं मिल रहे फरियादी
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने डकैती की योजना बनानते जो गैंग पकड़ी है वह काफी खतरनाक है। इस गैंग (Gang) ने दो लोगों को आंख (Eyes) में मिर्च (Chillies) झोंककर मोबाइल (Mobile) लूटने के अलावा एक दर्जन वारदातें कबूली हैं, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से पुलिस फरियादियों को ढूंढ रही है।
विजयनगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने कल स्कीम नंबर 78 से डकैती की योजना बनाते गांलू, सचिन, अंशुल, अंकित, यश और अखिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और चोरी की गाडिय़ां बरामद की हैं। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। सभी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। ये लोग मौज-मस्ती के लिए लूट करते थे। एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों ने लूट की एक दर्जन से अधिक वारदातें कबूली हैं। कुछ महिलाओं से चेन तो कुछ लोगों से मोबाइल लूटे हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में प्रकरण ही दर्ज नहीं है। दो मामलों में तो आरोपियों ने दो बाइक सवारों की आंखों में मिर्च झोंककर मोबाइल लूट लिए थे। ये काफी खतरनाक बदमाश हैं। चलती गाड़ी पर ही मिर्च झोंक देते और व्यक्ति कुछ देख पाता इसके पहले मोबाइल लूट लेते। अब पुलिस फरियादियों को ढूंढ रही है, ताकि जब्त मोबाइल उनको लौटाए जा सकें। वहीं सूत्रों का कहना है कि आमतौर पर थानों पर मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस आनाकानी करती है। केवल आवेदन लेकर रवाना कर देती है या फिर लूट को चोरी बता देती है। इसके चलते कई मामलों में केस दर्ज नहीं हुआ है और जब मामला पकड़ा गया तो खुलासा हुआ कि यह गैंग एक दर्जन लूट कर चुकी है। अब जहां घटनाएं हुईं उन थानों से जानकारी मांगी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved