img-fluid

राशन दुकानों पर लोगों को धोखे से सदस्य बनाया…कांग्रेस के आरोपों पर क्या बोले वीडी शर्मा

September 26, 2024

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता अभियान (Membership Campaign) के पहले चरण का फेस पूरा हो गया है. बीजेपी का दावा है कि अब तक एक करोड़ से ज्यादा सदस्य मध्य प्रदेश में बनाए जा चुके हैं. इसको लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का आरोप है कि राशन दुकानों पर लोगों को धोखे में रखकर सदस्य बनाया गया. 1 रुपये में मोबाइल कवर का लालच देकर सदस्य बनाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में सबसे पहले 3 सितंबर को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन यादव को सदस्य बनाया था, इसके बाद प्रदेश भर में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई थी. सदस्यता अभियान के लिए सांसद-विधायक, जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को अलग-अलग टारगेट दिया गया था. सदस्यता अभियान के पहले चरण का गुरुवार को अंतिम दिन है. अब तक सदस्यों के मामले में मध्य प्रदेश में टॉप-5 राज्यों में शामिल हुआ है. उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है.

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर कांग्रेस के नेताओं ने सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य नेताओं का आरोप है कि सरकारी राशन दुकानों पर उपभोक्ताओं को भ्रम में रखकर उन्हें सदस्य बनाया गया है. राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाए हैं कि राघोगढ़ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एड्स कंट्रोल सोसायटी के कार्यक्रम के बहाने स्टूडेंट्स से बीजेपी के मेंबरशिप वाले नंबर पर मिस्ड कॉल कराकर उन्हें धोखे से सदस्य बनाया गया है.


कांग्रेस का आरोप है कि गुना में 1 लाख रुपये में मोबाइल का बैक कवर देकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. आरोप है कि एक कार्यकर्ता ने मोबाईल दुकानदारों से संपर्क किया इन दुकानों पर 1 रुपये में मोबाइल का स्क्रीन गार्डन और बैक कवर लगाया जा रहा है. दुकान पर पहुंचने वाले ग्राहकों से मिस कॉल कर बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई.

पांढुर्णा में महिला बाल विकास की सुपरवाइजर का एक ऑडियो वायरल हुआ, इसमें कहा गया है कि सभी लाड़ली बहनों को बोले कि उनका मोबाइल भी साथ लेकर आए. इस कार्यक्रम में लाडली बहनों से मिस्ड कॉल कर सदस्य बनाए जाने का आरोप लगे हैं. इसे लेकर पांढुर्णा में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें भोपाल के छोला रोड स्थित राशन की शासकीय दुकान पर झूठी केवाईसी के नाम पर बीजेपी सदस्यता अभियान चलाया गया. राशन लेने आने वालों की जानकारी के बिना उन्हें बीजेपी का सदस्य बनाकर फर्जी संख्या बढ़ाई जा रही है.

इधर बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का कांग्रेस के आरोपों पर कहना है कि हमने मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है, यदि कोई सदस्य बन रहा है तो दिक्कत क्या है. स्वेच्छा से जिन्हें सदस्य बनना है, वे सदस्य बन रहे हैं. यदि कोई आपराधिक मामले में है तो ऐसे सदस्यों को 15 नवंबर को क्रॉस चेकिंग कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

Share:

राममंदिर में कभी नहीं होगी तिरुपति प्रसाद वितरण जैसी गलती, जानिए वजह

Thu Sep 26 , 2024
अयोध्या। तिरुपति के लड्डू प्रसाद (Tirupati Laddu Prasad) में गोवंश की चर्बी मिलने के बाद मंदिरों में चढ़ने वाले प्रसाद को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। एक दिन पहले अयोध्या (Ayodhya) के संतों ने बैठक कर अपील की है कि मंदिरों में बाजार से खरीदकर प्रसाद भगवान को अर्पित न किया जाए। इन दिनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved