जबलपुर। व्हीकल फैक्ट्री मढ़ई के रहवासी इन दिनों फैक्ट्री कर्मचारियों से प्रताडि़त है। मढ़ई के रहने वालों के आने जाने का मार्ग इन फैक्ट्री कर्मियों ने बंद कर दिया है, जिसके लिए बकायदा इनके द्वारा जेसीबी से गड्ढा खोद दिया गया और बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए गए। जिस कारण यहां से निकलने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही सबसे ज्यादा समस्या स्कूली छात्र छात्राओं को हो रही है जो यहां से निकल नहीं पा रहे हैं। क्षेत्रीयजनों का कहना है कि फैक्ट्री की निजी करण के चलते फैक्ट्री में पदस्थ सिक्योरिटी इंचार्ज जगदीश सिंह ठाकुर के द्वारा तानाशाही दिखाते हुए क्षेत्र के लोगों को परेशान किया जा रहा है। इन लोगों ने सिक्योरिटी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा अवैध रूप से पैसों की मांग की जा रही थी, जिस से मना करने पर अब उसके द्वारा यह परेशान करने की नियत से सरकारी कार्रवाई का डर दिखाया जा रहा है।
स्कूल के गेट पर कर दिया गड्ढा
पीडि़त ने अग्निबाण कार्यालय पहुंचकर सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा किए जा रहे परेशान से संबंधित वीडियो और फोटो दिखाए। उनका कहना था कि सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा व्यक्तिगत रूप से इन लोगों को परेशान किया जा रहा है। पूर्व में इनसे उसके द्वारा पैसों की मांग की गई थी जिसे पूरा ना करने पर अब शासकीय कार्रवाई का डर दिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां पर मौजूद स्कूल के मुख्य द्वार पर भी इनके द्वारा गड्ढा कर दिया गया है। जिससे छात्र और छात्राओं को निकलने में परेशानी हो रही है कई छात्र इस गड्ढे में गिर कर घायल भी हो चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved