• img-fluid

    पुलिया वाला रास्ता बंद होने से लोग परेशान, व्यापार भी हुआ प्रभावित

  • May 05, 2022

    • गदापुलिया पर रेलवे विभाग बना रहा नया अंडर पास और ट्रेक-धीमा चल रहा काम

    उज्जैन। दो हफ्ते पहले रेलवे ने हरिफाटक ब्रिज के सामने से होकर मंछामन की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया वाला रास्ता दोनों ओर से बंद कर दिया था। कारण बताया गया था कि विभाग द्वारा गदा पुलिया पर नया अंडर पास बनाया जाएगा और इस पर एक ट्रेक और बनाया जाएगा। रास्ता रुकने से आसपास के रहवासी परेशान हैं, वहीं पुलिया के दोनों ओर व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।


    उल्लेखनीय है कि इंदौर गेट से होकर गदा पुलिया होते हुए नीलगंगा की ओर जाने वाले मार्ग को लगभग दो सप्ताह पहले रेलवे विभाग ने दोनों ओर से बंद कर दिया था। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पुलिया के ऊपर रेलवे के मौजूदा सिंगल ट्रेक के अलावा इस पर एक ट्रेक और बढ़ाया जाएगा। इसके लिए नीलगंगा वाली साईड में लगभग 15 फीट तक पुलिया को चौड़ा किया जाएगा। इस काम में रेलवे ने लगभग डेढ़ से दो माह तक का समय लगने की बात कही थी। आसपास के रहवासियों का कहना है कि मार्ग बंद हो जाने से उन्हें नीलगंगा से शहर की ओर जाने के लिए हरिफाटक ब्रिज होकर गुजरना पड़ रहा है। वहीं आसपास के व्यवसायियों ने बताया कि दोनों ओर से आवाजाही रूकने के कारण उनके व्यापार ठप्प हो गए हैं। यह काम अगर करीब दो महीने और चलेगा तो ऐसे में दो माह तक उनके व्यवसाय का नुकसान होगा।

    Share:

    5 साल में सबसे ज्यादा नए मतदाता नागदा खाचरौद तहसील में जुड़े

    Thu May 5 , 2022
    उज्जैन दक्षिण विधानसभा इस मामले में दूसरे नंबर पर रही-उज्जैन उत्तर में सबसे कम मतदाता बढ़े उज्जैन। बीते 5 सालों में जिले की सभी तहसीलों में 64 हजार से ज्यादा नए मतदाता जुड़ गए हैं। इनमें सबसे अधिक मतदाता नागदा-खाचरौद में बढ़े हैं। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र इस मामले में दूसरे स्थान पर रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved