• img-fluid

    न्यूजीलैंड में कोविड वैक्‍सीनेशन की अनिवार्यता के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

  • February 13, 2022

    वेलिंगटन। कोरोना टीकाकरण की अनिवार्यता (corona vaccination essential) के विरुद्ध न्यूजीलैंड में प्रदर्शन (People took to the streets in New Zealand) कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस(Police) ने पानी की बौछारें छोड़ी। इसके अलावा उसने अमेरिकी गायक बेरी मानिलो (American singer Berry Manilow) के टीकों (Vaccine) से संबंधित गीतों का सहारा लिया। इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने ट्विस्टर सिस्टर का गीत ‘वी आर नॉट गोना टेक इट’ (We’re Not Gonna Take It) बजाया।


    शनिवार को जब प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की गई तो उनकी संख्या कम होने के बजाय बढ़ गई। उन्होंने बौछारों के जवाब में मैदान के भीतर गड्ढे खोदे और पानी निकालने के लिए अस्थायी पाइप लगा लिया। इसके बाद, संसद के स्पीकर ट्रेवर मलार्ड ने प्रदर्शनकारियों को असहज करने के लिए एक अनोखा तरीका खोजा। उन्होंने लाउड स्पीकर लगवाकर टीकों संबंधी संदेश जोर-जोर से चलाए और बैरी मानिलो एवं लोकप्रिय गीत ‘माकारेना’ को बार-बार चलाया। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसका भी जवाब ट्विस्टर सिस्टर का गीत बजाकर दिया।
    इससे पहले पुलिस ने वेलिंगटन में संसद के बाहर डेरा डाले 122 लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने सभी प्रदर्शनकारियों को चेताया था कि वे गैरकानूनी तरीके से वहां मौजूद हैं।
    कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने अमेरिकी सीमा पर बने पुल पर जमे ट्रक चालकों से घर जाने की अपील करते हुए कहा कि इस गैरकानूनी गतिविधि को खत्म होना चाहिए। उन्होंने चेताया कि प्रदर्शनकारियों पर आपराधिक पाबंदी लगाई जा सकती हैं। इस बीच कनाडा के एक जज ने एंबेसडर पुल पर पांच दिनों से जमे प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन खत्म करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, यह आदेश शाम 7 बजे से लागू होगा ताकि प्रदर्शनकारी आराम से वापस लौट सकें।

    Share:

    ईशान किशन समेत 74 खिलाड़ी हुए आईपीएल की निलामी में हुए मालामाल, यहां देखें पूरी लिस्ट

    Sun Feb 13 , 2022
    नई दिल्ली। भारत के स्टार विकेटकीपर(star wicketkeeper of india) बल्लेबाज ईशान किशन(batsman Ishan Kishan) इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League (IPL) के इतिहास में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी (Indian players) बन गए. वहीं, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Mega Auction) के पहले दिन कुल 10 खिलाड़ियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved