img-fluid

रक्तदान महादान के लिए जिले में लोगों ने बढाए कदम

August 27, 2022

  • उत्सव के माहौल में आयोजित रक्तदान शिविर में 438 ने किया रक्तदान ठ्ठ कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने भी किया रक्तदान

रीवा। रक्तदान महादान के संकल्प को पूरा करने के लिए रीवा में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 438 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान करके रोगियों के प्राण बचाने के लिए अमूल्य योगदान दिया। शिविर में कमिश्नर अनिल सुचारी ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। रक्तदान शिविर में कलेक्टर मनोज पुष्प ने प्रशासनिक अधिकारियों का नेतृत्व करते हुए रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेडे, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे, खेल अधिकारी एमके धौलपुरी तथा अन्य अधिकारियों ने भी इस महायज्ञ में रक्तदान करके अपना योगदान दिया। शिविर में महिलाओं ने भी बढचढ कर भाग लिया। पुलिस अधीक्षक की पत्नी श्रीमती शुभांगी भसीन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की पत्नी श्रीमती राधिका वानखेडे ने भी रक्तदान करके शिविर में नारी शक्ति की अगुआई की। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह की अगुआई में खाद्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर में 111 महिलाओं तथा 327 पुरूषों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जिला रेडक्रास समिति तथा सामाजिक संगठनों द्वारा मिलकर किया गया। प्रात: 9.30 बजे से ही शिविर में रक्तदान का सिलसिला शुरू हो गया। शिविर में विप्र सेवा संघ के 15 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह तथा खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने 5 सहयोगियों के साथ रक्तदान किया। नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ रक्तदान किया। ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने बडी संख्या में रक्तदान किया। सेंट्रल एकेडमी स्कूल के 50 शिक्षकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सौ से अधिक पुलिस जवानों ने रक्तदान किया।


शिविर में सामाजिक न्याय विभाग से जुडे 10 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। आबकारी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लाइसेंसीमदिरा विक्रेताओं सहित 54 सहयोगियों ने रक्तदान किया। शिक्षा विभाग के अधिकारी सुदामा गुप्ता ने शिक्षकों के साथ रक्तदान किया। शिविर में विद्यार्थियों तथा महिलाओं ने भी रक्तदान करके सराहनीय योगदान दिया। शिविर में कृषि विभाग, पंजीयन विभाग, पीएचई, ग्रामीण विकास विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर में कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति द्वारा रक्तदान करने से 3 व्यक्तियों के प्राण बचाने में सहयोग मिलता है। रक्तदान हमें आत्मिक संतोष देता है। इससे किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती है। जितना रक्त हम देते हैं उसकी भरपाई शरीर में कुछ ही दिनों में हो जाती है। रक्तदान से कई लोगों का खतरा कम होता है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि रक्तदान शिविर में रीवा के लोगों का उत्साह शानदार है। शिविर में विद्यार्थियों और महिलाओं ने जिस उत्साह से भाग लिया वह सराहनीय है। सामाजिक संगठनों तथा अधिकारियों-कम्रचारियों को भी रक्तदान करने और शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए मै बधाई देता हूं। शिविर में कई पत्रकारों ने भी रक्तदान करके सराहनीय योगदान दिया है। साथ ही मीडिया को रक्तदान शिविर के शानदार कवरेज के लिए मैं बधाई देता हूं। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि रक्तदान हर स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए। यह सबसे बडा पुण्य का कार्य है। सबके सहयोग से ही रक्तदान शिविर का सफल आयोजन संभव हुआ है। रक्तदान शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएन मिश्रा के नेतृत्व में तैनात मेडिकल टीम ने सभी आवश्यक प्रबंध किए। शिविर में रीवा व्यापारी महासंघ, सुदिशा फाउंडेशन, आविष्कार फाउंडेशन, अखिल भारतीय ब्राम्हण युवा एवं महिला संघ, जेएनसीटी कालेज, युवा एकता परिषद, शासकीय गोविंदगड़ विद्यालय, बजरंग सेना, आरएसएस, भरोसा सेवा समिति, जन अभियान परिषद सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने योगदान दिया।

Share:

पंडा ने बताई पंकज की दुकान खरीदो जड़ी बूटी तो होगी संतान

Sat Aug 27 , 2022
पांच लाख इक्यावन हजार रुपए की संजीवनी बूटी और हीरा भस्म के नाम पर ठगी मो. मुनरी, शहडोल ।सुनिए लाल किताब के अनुसार, संतान प्राप्ति में अगर बाधा आ रही है तो चांदी का तार लें और उसको अग्नि में डाल दें। फिर उस तार को दूध में डाल दें और पी जाएं, ऐसा आप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved