नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों चर्चा में है। इसने बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की वजह से विवेक अग्निहोत्री भी चर्चा में आ गए हैं, कुछ लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है तो कुछ ने विवेक की इस फिल्म को धर्म विशेष से प्रेरित बताया है। इन्हीं में से एक हैं कॉमेडियन कुणाल कामरा। कुणाल ने सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन उनका दाव उल्टा पड़ गया।
क्या कहा कुणाल ने?
कॉमेडियन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “देश के लिए जान देने के लिए तैयार है, लेकिन देश के लोगों को पैसे देने के लिए नहीं…।” इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री बोलते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं विवेक से पूछा जा रहा है कि इस फिल्म से जो कमाई होगी क्या उसका कुछ हिस्सा कश्मीरी पंडितों को दिया जाएगा? इसके जवाब में विवेक कहते हैं, जब कमाई होगी तब बात करेंगे।
इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या चक दे इंडिया से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल महिला हॉकी टीम की हालत में सुधार के लिए किया गया? मंदिर बना नहीं कि आ गए भीख मांगने। वहीं एक यूजर ने लिखा, जब खान की फिल्में सौ करोड़ कमाती हैं तो वे क्या तुम्हें देते हैं? वहीं एक यूजर ने कुणाल कामरा को ट्रोल करते हुए लिखा, तुम्हारा पूरा करियर ही लोगों को गाली देकर बना है। एक यूजर ने लिखा, इनके हाथ में सोने का कटोरा देंगे तब भी ये भीख ही मांगेंगे। हालांकि कुछ यूजर्स कुणाल के सपोर्ट में भी ट्वीट कर रहे हैं।
कितनी हुई फिल्म की कमाई
अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार जैसे कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने गुरुवार की कमाई को लेकर मिले शुरुआती रुझानों के हिसाब से करीब 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म हिंदी सिनेमा की उन चंद फिल्मों में शामिल हो गई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved