img-fluid

जब अटलजी की सादगी देख चकित हुए थे लोग, रिक्शे पर प्रचार करने निकल पड़े थे वाजपेयी

April 06, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बात 1960 की है। तब भारतीय जनता पार्टी (BJP) का वजूद नहीं था। उस समय भारतीय जनसंघ हुआ करता था और पार्टी के नेता जनसंघ का प्रचार-प्रसार सादगीपूर्ण तरीके से किया करते थे। इस राजनीतिक दल (political party) का गठन 21 अक्टूबर 1951 को तीन लोगों श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mukherjee), प्रोफेसर बलराज मधोक (Professor Balraj Madhok) और दीनदयाल उपाध्याय (Deendayal Upadhyay) ने मिलकर किया था। इस पार्टी का चुनाव चिह्न दीपक था। बाद में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) इसी पार्टी से जुड़े। वह 1969 से 72 तक इसके अध्यक्ष भी रहे थे।

ट्रेन आई, पर वाजपेयी नहीं
तो 1960 में अटल बिहारी वाजपेयी अपनी पार्टी के प्रचार के सिलसिले में बिहार के नवादा पहुंचे थे। उस वक्त नवादा जिला नहीं बना था और यह गया जिले का एक अनुमंडल हुआ करता था। वाजपेयी जी ट्रेन से नवादा पहुंचने वाले थे। उनके स्वागत और शहर में जाने के लिए एक रिक्शा की व्यवस्था तब के जनसंघ के स्थानीय नेता गौरीशंकर केसरी ने कर रखी थी। ट्रेन आई लेकिन वाजपेयी जी किसी को नहीं दिखे।


पूछते-पूछते पहुंच गए थे जनसंघ दफ्तर
बाद में पता चला कि वाजपेयी जी ट्रेन से उतरकर पूछते हुए सीधे जनसंघ के कार्यालय पहुंच गए हैं। जब केसरी जी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि वाजपेयी जी बैठे हुए हैं। केजरीजी ने जब बताया कि वे लोग उन्हें लेने स्टेशन गए थे और एक रिक्शा की भी व्यवस्था कर रखी थी तो वाजपेयी जी नाश्ता करने के बाद उसी रिक्शा पर शहर में घूमने चल दिए।

केसरीजी के परिजनों ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि अटल जी ने खुद रिक्शे पर से अपनी ही सभा का प्रचार किया था और कहा था कि शाम चार बजे प्रजातंत्र चौक पर आइए, वहां अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण है। जब लोग शाम में चौक पर पहुंचे तो देखा कि ये तो वही लोग हैं, जो रिक्शे पर प्रचार कर रहे थे।

सादगी देख चकित थे लोग
वाजपेयी जी का भाषण सुनने को उत्सुक भीड़ में से कुछ लोगों ने पूछ लिया कि वाजपेयी जी कहां हैं? तब माइक संभालते हुए अटल जी ने कहा,”रिक्शा वाले अटल ही इस चौक पर ‘वाजपेयी’ हूं। जी हां, मैं ही अटल बिहारी वाजपेयी हूं।” यह सुनकर लोग चकित हो गए। नवादा के लोग लंबे समय तक वाजपेयी जी की सादगी की इस अदा के कायल थे। बाद में अटल जी ने 1984, 1989 और 1991 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी नवादा पहुंचकर चुनाव प्रचार किया था।

Share:

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, तोड़फोड़ कर लिखे भारत विरोधी नारे

Thu Apr 6 , 2023
ओट्टावा (Ottawa)। कनाडा में हिंदू मंदिरों (hindu temples in canada) को निशाना बनाया जाना नहीं रुक रहा है। इस बार विंडसर के एक हिंदू मंदिर (hindu temples) पर हमला कर वहां तोड़फोड़ (sabotage) की गयी। नकाबपोश हमलावरों (hooded bombers) ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे। जानकारी के अनुसार विंडसर के श्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved