• img-fluid

    जो लोग श्री राम से डरते हैं उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए : दिलीप घोष

  • January 25, 2021

    कोलकाता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग श्री राम से डरते हैं उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेताजी एक राजनीतिक नेता थे इसलिए राजनीति करूंगा।

    दिलीप घोष ने कहा कि मैं निश्चित रूप से नेताजी को लेकर राजनीति करूंगा। नेताजी एक राजनीतिक नेता थे। किसी में साहस है तो रोक कर दिखाए। उसके बाद उन्होंने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी जो लोगों को जय श्री राम कहने के लिए जेल भेजती हैं, उन्हें पुलिस से पिटवाती हैं, उनका अपमान करती हैं, वह उनकी हकदार हैं। मुझे खुशी होनी चाहिए अगर जय श्री राम कहते हैं तो वे लोग जय बंगला कहते हैं, क्या कभी किसी ने जय मां काली कहा है?


    दिलीप घोष ने कहा कि जो लोग श्री राम से डरते हैं उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए। हर दिन मेरे लिए सड़कों पर खड़े होकर ‘वापस जाओ’, के नारे लगाए जाते है, काले झंडे दिखाए जाते है लेकिन मैं इन सब पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं देता।

    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे थे। प्रधानमंत्री और ममता नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर विक्टोरिया मेमोरियल में मंच पर एक साथ मौजूद थे। उसके बाद, जब मुख्यमंत्री मंच पर भाषण देने गयी, तो कई लोगों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। उसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर अपना गुस्सा जाहिर किया। मुझे लगता है कि एक सरकारी समारोह में एक शालीनता होनी चाहिए। यह एक राजनीतिक पार्टी का कार्य नहीं है। मैं कलकत्ता में इस समारोह को आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री और संस्कृति मंत्रालय का आभारी हूं। उन्होंने कहा मैं इस घटना के विरोध में अपना वक्तव्य नही रखूंगी और जय हिंद कह कर वो मंच से उतार गयी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के लिए ममता ने किया जय श्रीराम का विरोध : विजयवर्गीय

    Mon Jan 25 , 2021
    कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के पराक्रम दिवस कार्यक्रम में “जय श्रीराम” नारे का विरोध करने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक मतदाताओं को खुश करने के लिए ही इतने बड़े सार्वजनिक मंच से ममता बनर्जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved