• img-fluid

    भाजपा व आरएसएस द्वारा फैलाई गई महंगाई, बेरोजगारी व नफरत के खिलाफ घरों से बाहर निकलें लोग : खड़गे

  • January 18, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने बुधवार को भाजपा व आरएसएस द्वारा फैलाई गई (Spread by BJP and RSS) महंगाई, बेरोजगारी व नफरत के खिलाफ (Against Inflation, Unemployment and Hatred) लोगों (People) से अपने घरों से बाहर निकलने (Come Out from Their Homes) और लड़ाई में शामिल होने की अपील की (Urged to Join the Fight) ।


    एक वीडियो संबोधन में, उन्होंने कहा: राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी और अब अपने अंतिम गंतव्य के करीब हैं, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई गई महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ खड़े हों, क्योंकि देश हम सकबा है। खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी नफरत के खिलाफ खड़े हैं और लोगों से उनके मेगा वॉकथॉन में शामिल होने की अपील की। भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को पंजाब से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश किया।

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया था कि भाजपा और आरएसएस ने संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। ईवीएम संस्थाओं के दबाव में हैं, चाहे वह चुनाव आयोग हो या न्यायपालिका, भाजपा और आरएसएस, हर किसी का इस पर नियंत्रण है। यह लड़ाई विपक्षी दलों के बीच नहीं, बल्कि विपक्ष बनाम पूरी व्यवस्था के बीच है।

    Share:

    ईडी ने साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव को झारखंड में अवैध खनन मामले में भेजा समन

    Wed Jan 18 , 2023
    रांची । ईडी (ED) ने झारखंड में पत्थरों के अवैध खनन (Illegal Mining of Stones in Jharkhand) और कारोबार के जरिए (Through Business) एक हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में (In the case of Money Laundering of One Thousand Crores) साहिबगंज के उपायुक्त (Sahibganj Deputy Commissioner) रामनिवास यादव (Ramniwas Yadav) को पूछताछ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved