• img-fluid

    पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की मौत पर बोले लोग- बड़ी देर कर दी ऊपरवाले ने

  • February 05, 2023

    नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वह अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे और दुबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 79 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

    पूर्व आर्मी चीफ मुशर्रफ का इलाज कर रहे डॉक्टर भी कह चुके थे कि उन्हें जो बीमारी है, वो काफी गंभीर है, जिसमें बचने की संभावना कम ही होती है, क्योंकि इस बीमारी में शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं. परवेज मुशर्रफ के साथ भी ऐसा ही हुआ था. उनके शरीर के कई अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे.

    आपको याद हो तो पिछले साल जून में ही परवेज मुशर्रफ की मौत ही अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गई थी, जिसके बाद कई लोगों ने तो उन्हें श्रद्धांजलि भी दे दी थी. हालांकि बाद में उनके परिवार ने बयान जारी कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी थी. अब जब सच में मुशर्रफ का निधन हो गया है, तो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से लोग एक्टिव हो गए हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देने में लगे हुए हैं.


    ट्विटर पर #PervezMusharraf टॉप ट्रेंड कर रहा है. हालांकि इस बीच कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने ट्विटर पर अलग ही बहस छेड़ दिया है. कोई कह रहा है कि ‘बड़ा लेट कर दिया ऊपरवाले ने’, तो कोई मजाकिया अंदाज में कह रहा है कि ‘कश्मीर आजाद होते तो देख लेता’.

    बता दें कि पाकिस्तान ने मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया था. इसके बाद साल 2019 में पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें मौत की सजा भी सुनाई थी.

    Share:

    'नमाज पढ़ो और कुछ भी करो'... बाबा रामदेव के बयान पर बवाल, FIR दर्ज

    Sun Feb 5 , 2023
    बाड़मेर: योग गुरु बाबा रामदेव के राजस्थान के बाड़मेर में दिए विवादित बयान का मामला अब गरमा गया है. बाड़मेर के चौहटन थाने में रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोपों पर FIR दर्ज हुई है. वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved