img-fluid

लोगों ने कहा-खजराना का नाम बदलकर गणेश नगर करो तो सांसद बोले-सरकार से बात करूंगा

December 06, 2020

 

  • भोपाल के बाद अब इन्दौर में भी नाम बदलने की मांग उठी

 

इन्दौर। भोपाल के ईदगाह हिल्स और होशंगाबाद शहर का नाम बदलने के बाद अब इन्दौर के खजराना क्षेत्र का नाम गणेश नगर करने की मांग उठी है। कल सांसद शंकर लालवानी से कुछ लोग मिलने पहुंचे और यह मांग की तो सांसद ने कह दिया कि मैं आपके साथ हूं और सरकार के समक्ष इस क्षेत्र का नाम बदलने की मांग रखूंगा।
पुराने नाम बदलने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति भी गरमा रही है। भोपाल से निकली इस मांग के बाद कल दोपहर सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय पर खजराना क्षेत्र के स्थानीय रहवासी पहुंचे। उन्होंने लालवानी को ज्ञापन देकर कहा कि गणेश मंदिर विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन उसका नाम खजराना के गणेश मंदिर के रूप में जाना जाता है। बेहतर हो कि खजराना का नाम बदलकर गणेश नगर रख दिया जाए। रहवासियों ने कहा कि उन्हें दरगाह क्षेत्र को खजराना क्षेत्र कहने में आपत्ति नहीं है, लेकिन गणेश मंदिर से कालका माता मंदिर और आसपास के क्षेत्र का नाम गणेश नगर होना चाहिए। लालवानी ने इस पर कहा कि वे उनकी इस मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे और मंदिर क्षेत्र का नाम गणेश नगर करवाने की पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि ये गणेशजी का एक बड़ा धाम है, जिसका नाम बदला जाना चाहिए। विदित है कि भोपाल में जिस तरह से ईदगाह हिल्स का नाम गुरूनानक टेकरी और होशंगाबाद जिले का नर्मदापुर रखने की मांग की गई है, उसके बाद ही इन्दौर के इस क्षेत्र के लोगों ने यह मांग रखी है। हालांकि शहर और क्षेत्रों के नाम बदलने की शुरूआत उत्तरप्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की, जिसमें उन्होंने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया था।

Share:

Datsun GO को कम कीमत में खरीदनें का मौका, ग्राहकों को मिल रहा है इतना डिस्‍काउंट

Sun Dec 6 , 2020
ऑटो मोबाईल कंपनिया को कोरोना काल में काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पढ़ा है लेकिन अब कंपनिया इस नुकसान की भरपाई करनें के लिए एक से बड़कर एक कारा लांच कर रही है व विक्री के लिए आफर भी दे रही है ।ऑटोमोबाईल कंपनी डैटसन (Datsun) भारत में काफी फैमस है और इसी वजह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved