• img-fluid

    ऑफिस से लौट रही युवती से लूट लोगों ने बदमाशों को पकड़ा

  • January 01, 2021

    भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में कल शाम को कार्यालय से घर जा रही युवती का तीन बदमाशों ने पीछा कर मोबाइल लूट लिया। युवती के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़ लगाई और तीनों बदमाशों को धर दबोचा। बदमाश लूट की वारदात के बाद भागते वक्त एक-दूसरे का नाम भी ले रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक की पूछताछ में खुलासा हुआ कि दो बदमाश भोपाल से बाहर के निवासी हैं। हालांकि अभी तीनों बदमाश भोपाल में ही रह रहे हैं। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है क्या बदमाश फरियादी युवती को पहले से जानते थे।
    पुलिस के अनुसार पूनम कोची पुत्री सुधाकर कोची (20) एन-सेक्टर अयोध्या नगर में रहती है और पढ़ाई बंद कर मिनाल मॉल में स्थित एजिज़ कॉलसेंटर में काम करती है। कल शाम चार बजे वह कार्यालय से निकलकर घर जा रही थी। अपने घर से करीब 200 मीटर दूर कके सेक्टर के सामने पहुंची थी, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और फ रियादिया को ओवरटेक करते हुए बाइक उसके सामने लगा दी। युवती कुछ समझ पाती, इसके पहले ही बदमाशों ने उसके हाथ से स्मार्ट फ ोन छीन लिया। फ ोन छीनने के बाद युवती ने शोर मचाया तो लुटेरे बाइक लेकर भगने लगे। शाम के वक्त सड़क पर लोग भी चल रहे थे। काफ ी संख्या में लोग घरों के बाहर निकलकर धूप ले रहे थे। ऐसे में युवती के शोर मचाने के बाद लोगों ने दौड़ लगाई और तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। स्थनीय लोगों ने बदमाशों की धुनाई लगाने के बाद पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर डॉयल-100 भी पहुंच गई थी। थाना प्रभारी रेणु मुराब ने बताया कि तीनों लुटेरों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में खुलास होगा कि उनके खिलाफ पहले से कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं या नहीं।

    Share:

    कांग्रेस, भाजपा से दो दर्जन नेत्रियां फील्डिंग में

    Fri Jan 1 , 2021
    पार्षद चुनाव: महिला नेत्रियां ज्यादा है टिकट की कतार में संतनगर। आगामी समय में होने वाले नगर निगम पार्षद चुनाव मे संत नगर में आरक्षित महिला वार्ड से इस बार कांग्रेस तथा भाजपा से बड़ी संख्या में सक्रिय नेत्रिया टिकट के लिए कतार में खड़ी है। वार्ड क्रमांक दो तथा तीन महिलाओं के लिए आरक्षित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved