img-fluid

कोरोना से ठीक हुए लोगों में इन गंभीर बीमारियां का बढ़ा खतरा, जाने क्‍या कहती है रिसर्च

April 20, 2022

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोविड -19 (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसने स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत (India) में पिछले 24 घंटे में 1247 नए कोरोनावायरस संक्रमण (coronavirus infection) के केस सामने आए हैं. एक्सपर्ट कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए उचित सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. पिछले लगभग 2 सालों से लगातार COVID-19 के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं, जिसकी चपेट में लाखों लोग आ चुके हैं. हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक, जिस किसी को भी पिछले एक साल में कोविड हुआ था, उसे कुछ घातक स्वास्थ जोखिम या साइड इफेक्ट का खतरा हो सकता है. इन साइड इफेक्ट में कुछ गंभीर बीमारियां (diseases) भी शामिल हैं. जिनमें से टाइप-2 डायबिटीज भी एक है.

क्या कहती है रिसर्च
कोरोना वायरस से संक्रमित (infected) होने के बाद रिकवर हुए लोगों मे लंबे समय तक कुछ लक्षण देखे गए, जिसे लॉन्ग कोविड कहा जाता है. कुछ समय पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण लोगों में गंभीर लक्षण नहीं देखे गए लेकिन एक स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों को पिछले साल कोविड हुआ था, उन्हें अगले 12 महीनों में कुछ गंभीर स्वास्थ समस्याओं का जोखिम हो सकता है. यहां तक​कि जो लोग कोविड के कारण हॉस्पिटल में भी एडमिट नहीं हुए थे, उन लोगों में भी यह जोखिम देखा जा सकता है.


नेचर मेडिसिन में पब्लिश हुई स्टडी के मुताबिक, कोरोना का लॉन्ग टर्म लक्षण हार्ट और वेस्कुलर सिस्टम में देखे जा सकते हैं. इनमें कार्डियक अरेस्ट, हृदय गति रुकना, स्ट्रोक, अनियमित हृदय रिदम, रक्त के थक्के जमना, ब्लड वेसिल्स डिसीज और सूजन संबंधित विकार शामिल हैं.

साथ ही कोविड से ठीक हुए लोगों में खून के थक्के की समस्या देखी गई थी, जिसका समय पर इलाज न करने से मौत भी हो सकती है. धमनियों या नसों में बनने वाला रक्त का थक्का काफी गंभीर हो सकता है, खासकर, अगर वह फेफड़ों या हार्ट जैसे अंगों में चला जाता है, तो.

1.1 करोड़ लोगों पर हुई रिसर्च
रिसर्च में पाया गया, जिन लोगों को कोरोनावायरस हुआ था उन लोगों में 12 महीनों के बाद हार्ट फेल का जोखिम 72 प्रतिशत अधिक बढ़ गया था. विशेषज्ञों ने इस रिसर्च के लिए 1 करोड़ 10 लाख से अधिक अमेरिकी लोगों के आंकड़ों को देखा, जिनमें 1.54 लाख ऐसे लोग थे, जिन्हें कोविड हो चुका था. उन्होंने अनुमान लगाया था, उन लोगों को लगभग 20 तरह की हार्ट समस्या का जोखिम हो सकता है.

शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि जिन लोगों को 1 साल पहले कोविड था, उन लोगों कोविड न होने वाले लोगों की तुलना में अधिक जोखिम था. हालांकि यह स्टडी उन लोगों पर हुई थी, जिन्होंने कोविड वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया था. रिसर्च के मुताबिक, यह जोखिम सिर्फ उन लोगों को है, जिन्हें कोविड हुआ था. वहीं अगर किसी ने वैक्सीन ली हुई है तो यह उन 20 स्थितियों को कम कर सकता है.

टाइप 2 डायबिटीज की संभावना भी है अधिक
रिसर्च के मुताबिक, कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद 12 महीनों के अंदर उनमें टाइप 2 डायबिटीज विकसित होने की संभावना 46 प्रतिशत अधिक थी. जिन लोगों में हल्के लक्षण थे, यह रिसर्च उन लोगों के लिए भी है. एक्सपर्ट कहते हैं कि वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ सबसे अच्छा तरीका है. हो सकता है वैक्सीन लेने से इन स्वास्थ जोखिम का खतरा कम हो सके.

Share:

महंगाई की मार: SBI सहित इन बैंकों ने बढ़ाई अपनी EMI

Wed Apr 20 , 2022
नई दिल्ली। SBI की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, संशोधित एमसीएलआर दर 15 अप्रैल से प्रभावी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) समेत प्रमुख बैकों ने अपनी प्रमुख ऋण दरों में 0.1 प्रतिशत तक की वृद्धि की है! इसके साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved