इंदौर। शहर के चमेली देवी स्कूल (Chameli Devi School) में आज सुबह जमकर हंगामा हो गया। दरअसल स्कूल की महिला कर्मचारी (Female employees) सुगन बाई गोयल को कल चोट गई थी। स्कूल प्रबंधन (school management) ने सुगन बाई का ईलाज करवाने की जगह उसे घर भेज दिया। जिसके बाद देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में सुमनबाई ने दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। लोगों का कहना है कि अगर सुगन बाई को समय पर स्कूल प्रबंधन अस्पताल पहुंचा देता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। इस मामले में लोगों और स्कूल प्रबंधन के बीच प्रशासन चर्चा कर मामला शांत करवाने में लगा हुआ है। हंगामे के बाद मौके पर राजेंद्र नगर पुलिस बड़ी संख्या में तैनात है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved