नई दिल्ली। देश में बिगड़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से हालात के चलते सरकार ने सोमवार को टीकाकरण (Vaccination) को लेकर बड़ी घोषणा की है।1 मई से देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू करने जा रहा है। इसमें 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगा सकेंगे। केंद्र सरकार का यह फैसला दवा कंपनियों और टॉप डॉक्टर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को हुई बैठक के बाद लिया गया है।
कोरोना वैक्सीन पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई गई थी। इसके बाद 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रही है। ऐसी जगहों पर संसाधनों को उन्नत करने के प्रयास तेज करने की आवश्यकता है। उन्होंने डॉक्टर्स से लोगों को कोविड-19 पर अफवाहों के प्रति जागरुक करने को कहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved