• img-fluid

    ग्वालियर-चंबल में भाजपा नहीं, सिंधिया और समर्थकों का विरोध कर रहे लोग

  • September 13, 2020

    • शिवराज और तोमर के स्वागत में उमड़ रही है जनता

    भोपाल। प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। दोनो दलों का सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर-चंबल की सीटों पर है। पिछले चार दिन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संयुक्त रूप से सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान सिंधिया और उनके समर्थक संभावित प्रत्याशियों को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का स्वागत कर रही है। भाजपा नेताओं के खिलाफ जनता में कोई नाराजगी नहीं है।
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 10 सितंबर से ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी और दतिया जिले की उपचुनाव वाली सीटों पर सभाएं एवं लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान सिंधिया के खिलाफ लोग नारेबाजी कर रहे हैं। उनके समर्थक जो विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए और अब उपचुनाव में भाजपा के संभावित प्रत्याशी हैं, उनका खासा विरोध हो रहा है। 10 सितंबर को पहले दिन ही सिंधिया को मुरैना के दिमनी, भिंड के मेहगांव और ग्वालियर में लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। इसके अगले दिन शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में सभा के दौरान लोगों ने सिंधिया को बोलने तक नहीं दिया। सिंधिया के भाषण के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को शांत कराया। इस दौरान मंत्र पर पोहरी से भाजपा के संभावित प्रत्याशी सुरेश धाकड़ भी मौजूद थे। लोगों ने सिंधिया समर्थक मंत्री के खिलाफ भरी सभा में नारे लगाए।

    पहली बार महल के खिलाफ सड़क पर लोग
    भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया जब पिछले महीने 22 अगस्त को पहली बार ग्वालियर पहुंचे, तब उनका जमकर विरोध हुआ था। कांग्रेसियों ने ग्वालियर में सिंधिया के खिलाफ जुलूस निकाला, काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। पुलिस की भारी सख्ती के बाद भी सैंकड़ों कांग्रेसी ग्वालियर में जमा हुए थे। ग्वालियर में पहली बार महल का विरोध हुआ है।

    भाजपा के खिलाफ न नारेबाजी न नाराजगी
    मुख्यमंत्री पिछले साल दिन से लगातार ग्वालियर-चंबल के प्रवास हैं। आज वे फिर भिंड और ग्वालियर जाएंगे। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंंह तोमर भी उनके साथ रहेंगे। खास बात यह है कि इस दौरान शिवराज और तोमर के खिलाफ किसी तरह की नाराजगी सामने नहीं आई, न ही किसी ने कोई नारेबाजी की। जो लोग सिंधिया के विरोध में नारे लगा रहे थे, वही भाजपा जिंदाबाद भी बोल रहे थे। कांगे्रस और सिंधिया विरोधियों के निशाने पर उनके समर्थक प्रत्याशी और खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया निशाने पर रहे हैं।

    पोहरी में भीड़ ने घेरा, मुरैना में दिखाए काले झंडे
    पोहरी में जब भाषण पूरा होने के बाद सिंधिया नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच पहुंचे तो उन्हें घेर लिया था। उन्हें लोगों ने खरी-खोटी सुनाई थी। इस दौरान संविदा शिक्षक और ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे लोगों ने भी नारेबाजी की थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ओबीसी आरक्षण की मांग करने वालों से बात की थी और उन्हें भरोसा दिलाया कि ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा पूरी तरह से समर्थन में है। शनिवार को मुरैना में जैसे ही सिंधिया माइक पर पहुंचे, भीड़ में से कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले भिंड में भी सिंधिया को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था।

    Share:

    मप्र: शिवपुरी कलेक्टर-एसपी कोरोना संक्रमित

    Sun Sep 13 , 2020
    बेहतर इलाज के लिए परिवार को लेकर भोपाल आए कलेक्टर भोपाल। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेेल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को ही दोनों अफसरों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले शुक्रवार को दोनो अधिकारी पोहरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved