नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लोगों की कुछ विशेषताएं होती हैं. लोगों के आचार-व्यवहार, किस्मत आदि से जुड़ी ये खासियतें उनकी राशि से जुड़ी होती हैं. हालांकि व्यक्ति अपनी मेहनत, बुद्धिमत्ता से अपनी आदतों-पर्सनालिटी (Personality) में कई बदलाव ला सकता है, फिर भी सामान्य तौर पर एक ही राशि के लोगों में कुछ समानताएं देखने को मिलती हैं. आज हम ऐसी राशियों के बारे में जानते हैं, जो बहुत जल्दी नाराज हो जाते हैं. इतना ही नहीं नाराजगी को वे रोक नहीं कर पाते बल्कि अपना आपा भी खो देते (Short Tempered) हैं.
इन राशियों के जातकों का होता है गुस्सैल स्वभाव
मेष(Aries): इस राशि के जातकों को बहुत गुस्सा आता है. छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाना बल्कि लड़ने पर उतर आना इनके लिए सामान्य बात है. मर्जी के मुताबिक काम न होना या छोटी सी बात से मान-सम्मान को ठेस पहुंचना इनके लिए ना काबिले बर्दाश्त होता है. अक्सर ये लोग गुस्से में होश खो देने के कारण नुकसान भी उठाते हैं.
मिथुन(Gemini): इस राशि के लोगों को वैसे तो गुस्सा जल्दी नहीं आता है लेकिन जब आता है तो उसे काबू में रखना मुश्किल हो जाता है. इन लोगों की छवि आमतौर पर तेज गुस्से वाले व्यक्ति की होती है.
मकर(Capricorn): इस राशि के लोग भी जल्दी भड़क जाते हैं और आसानी से शांत भी नहीं होते हैं. ऐसे में कब कहां ये कैसा व्यवहार कर दें, इसका अंदाजा नहीं होता. लिहाजा लोग इनसे दूर रहना ही मुनासिब समझते हैं. जाहिर है इससे छवि पर असर पड़ता है.
मीन(Pisces): इस राशि के लोगों को गुस्सा तो आता है लेकिन किस बात पर आए और किस पर न आए, यह समझना मुश्किल होता है. इस मामले में इनका मिजाज अटपटा होता है. कभी ये बहुत छोटी पर बहुत नाराज हो जाते हैं, तो कभी बड़ी से बड़ी बात को आसानी से सह लेते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved