img-fluid

इस राज्य के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब, 100 में 50 फीसदी करते हैं सेवन

July 29, 2023

नई दिल्ली: देश के हर कोने में शराब के शौकीन लोग मिल जाते हैं. बात अगर शराब पीने वाले लोगों की करें तो देश में बहुत बड़ी संख्या में शराब के शौकीन लोग हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में इनकी संख्या भी अलग-अलग है. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हे शराब की लत होती है और वो रोज शराब पीते हैं जबकि कुछ लोग कभी कभी शराब पीते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं. देश में हर साल अरबों लीटर शराब की खपत होती है. अगर हम बात करें देश के उस राज्य की जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है तो आपको दिल्‍ली, गोवा या पंजाब लगेगा. पर आपको बता दें इस राज्य के लोग शारब पीने में अव्वल नहीं बल्कि ये कोई और ही राज्य है. एक सर्वे के मुताबिक शराब पीने वालों की की संख्या में सबसे ज्यादा पुरुष हैं और दूसरे नंबर पर महिलाएं आती है. आइए बताते हैं देश के उस राज्य के बारे में जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है.

इस राज्य के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब
अरुणाचल प्रदेश देश में पहले स्थान पर आता है जहां 53% से अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं और दूसरे नंबर पर तेलंगाना राज्य आता है जहां पर 43% से अधिक अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं. वहीं अगर महिलाओ की बात करें तो सर्वे के मुताबिक भारतीय महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं अरुणाचल प्रदेश में 15 साल से ऊपर की सभी महिलाओं की श्रेणी में 24% महिलाएं शराब का सेवन करती है. दूसरे नंबर पर देश का सिकिम्म राज्य आता है जहां पर लगभग 16% शराब की खपत महिलाओं द्वारा की जाती है.


जनजातिय समूह की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब
नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक शराब पीने वालों में सबसे ज्‍यादा संख्‍या पुरुषों की है, महिलाओं की संख्‍या काफी कम है. सर्वे के मुताबिक भारत में सिर्फ 1 फीसदी महिलाएं ही शराब का सेवन करती हैं जबकि पुरुषों की संख्‍या 19 फीसदी है. इन महिलाओं में भी सबसे ज्‍यादा 6 फीसदी जनजातीय समुदाय की महिलाएं ही शराब पीती हैं. वहीं पुरुषों में 47 फीसदी अन्‍य धर्मों वाले लोग हैं, 30 फीसदी ऐसे लोग हैं जो कभी स्‍कूल नहीं गए.

दिल्ली, पंजाब है काफी पीछे
नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे के मुताबिक 15 साल या इससे अधिक आयु वाले 40 फीसदी से ज्यादा एल्कोहॉल सेवन करने वालों में तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम का ऊपरी ब्रह्मपुत्र क्षेत्र, झारखंड का छोटा नागपुर रीजन और छत्तीसगढ़ के बस्‍तर रीजन वाला इलाका, ओडिसा शामिल है. वहीं 30 से 40 फीसदी शराब सेवन करने वालों में उत्‍तराखंड, मणिपुर, मेघलय, त्रिपुरा और ओडीसा के कुछ हिस्‍से शामिल हैं. जहां तक दिल्‍ली, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्‍थान और गोवा की बात है तो वहां शराब का कंजप्‍शन 20 फीसदी से भी कम है.

Share:

जो बाइडेन ने पहली बार अपनी चौथी पोती को स्वीकारा, बेटे हंटर बने थे बिन शादी के पिता

Sat Jul 29 , 2023
वॉशिंगटन: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को अपने 7वें ग्रैंड चाइल्ड को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया. यह 4 वर्षीय बच्ची जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की है. दरअसल, हंटर की यह बेटी 2018 में हंटर की महिला मित्र लुंडेन रॉबर्ट्स से जन्मी थी. राष्ट्रपति बाइडेन ने इसे अपना पारिवारिक मामला बताया है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved