• img-fluid

    हीरे की तलाश में रात-दिन खुदाई कर रहे इस देश के लोग

  • June 16, 2021

    केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के एक गांव में कुछ अनोखे, अनजान पत्थर मिलने के बाद हजारों की तादाद में लोग हीरे (Diamonds) की खातिर अपनी किस्‍मत आजमा रहे है। दरअसल मामला KwaHlathi का है जहां हजारों की संख्‍या में स्‍थानीय लोग खुदाई करने में जुटे हैं। ये सब तब शुरू हुआ जब एक गरड़िये ने इस जगह के बारे में लोगों को बताया।
    खबरों के मुताबिक मेंडो सबेलो नाम के शख्स ने इस खोज को जीवन बदलने वाला बताया। उनका कहना है कि अब उन्हें छोटे-छोटे काम नहीं करने पड़ेंगे और उनका जीवन बदल जाएगा। उनकी तरह ऐसे कई लोग हैं जो यहां हीरे (Diamonds) मिलने की उम्मीद में खुदाई कर रहे हैं।



    वहीं, देश के खनिज संसाधन विभाग (Mineral Resources Department) ने कहा है कि यहां एक भूगोलिक और खुदाई एक्सपर्ट्स (Geography and Excavation Experts) की टीम भेजी जाएगी जो सैंपल कलेक्ट करे डेटा अनैलेसिस करेगी। इस बारे में औपचारिक रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। भले ही अभी यह पता न चल सका हो कि ये पत्थर असल में हीरे हैं या नहीं, लोग खुदाई के लिए जुटे हुए हैं।
    यहां तक कि कई लोगों ने इन्हें बेचना भी शुरू कर दिया है। प्रांतीय सरकार ने लोगों से इस जगह खाली करने को कहा है ताकि सही से इंस्पेक्शन किया जा सके। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने से कोविड-19 फैलने का खतरा भी बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था को कोरोना के कारण ज्यादा झटका लगा है।

    Share:

    ट्विटर के खिलाफ मोदी सरकार का एक्‍शन, इंटरमीडियरी का दर्जा खत्म

    Wed Jun 16 , 2021
    नई दिल्ली। सरकार की बार-बार चेतावनी के बावजूद इंटरनेट मीडिया (internet media) के नए नियमों (New Rules) का पालन नहीं करने पर ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई (action against twitter) शुरू हो गई है। उसका इंटरमीडियरी intermediate (मध्यस्थ) दर्जा खत्म हो गया है। सूत्रों का कहना है कि मोदी सरकार (Modi Government) ने पांच जून को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved