• img-fluid

    ये दो राशि वाले लोग बनते हैं ज्‍यादा अरबपति, देखें कहीं आपकी राशि तो नही यहां शामिल

  • May 06, 2022

    नई दिल्ली। हर इंसान पैसा कमाना चाहता है. इसके लिए वह दिन रात मेहनत(Hard work) करता है, ताकि वह अपने आपको काबिल बना सके और लखपति, करोड़पति या अरबपति (Billionaires) बन सके. कुछ लोगों का मानना होता है करोड़पति या अरबपति बनने के लिए मेहनत, लगन और भाग्य की भी जरूरत होती है. हाल ही में एक रिसर्च हुई है, जिसमें बताया गया है कि दुनिया(World) के 50 अरबपतियों की राशि क्या है. इस राशि के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपके बिलेनियर बनने के कितने चांस हैं.

    यह रिसर्च ऑनलाइन बेटिंग साइट Time2Play द्वारा दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों पर की गई. इस रिसर्च के मुताबिक, अरबपतियों के बीच कॉमन चीजों का पता लगाया गया. इस रिसर्च में अरबपति लोगों के जन्मदिन, जन्म वर्ष के बारे में भी जानकारी सामने आई है.

    इन राशि वाले लोगों के अरबपति बनने के हैं अधिक चांस
    अरबपतियों पर हुई रिसर्च के मुताबिक, 50 अरबपतियों में 8 लोग तुला राशि, 8 मेष राशि, 5 लोग सिंह राशि, 5 लोग वृश्चिक राशि, 3 कुंभ राशि, 3 कर्क राशि, 3 मकर राशि, 3 मिथुन राशि, 3 कन्या राशि और 2 वृष राशि (Taurus) के लोग हैं. रिसर्च में यह बात भी सामने आई कि धनु राशि वाला कोई भी इंसान दुनिया के 50 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल नहीं था.



    इस महीने पैदा होने वाले लोग हैं अरबपति
    रिसर्च के मुताबिक, अगर लोगों के जन्म के महीने को देखा जाए तो सबसे अधिक अरबपति अक्टूबर में पैदा हुए हैं. 11 अरबपति अक्टूबर में, 5 अगस्त में, 5 जून में, 3 जनवरी में, 3 फरवरी में, 3 मार्च में, 3 अप्रैल में और 3 सितंबर में पैदा हुए हैं. वहीं जुलाई में 2 और नवंबर में 1 अरबपति पैदा हुए हैं. दिसंबर(december) में एक भी अरबपति का जन्म नहीं हुआ है.

    जगह के मुताबिक अरबपति बनने के चांस
    रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका (America) में जन्मे 19 लोग अरबपति हैं. इसके बाद चीन में 11, फ्रांस में 5, जर्मनी में 3, जापान और कनाडा में 2 और भारत(India), मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका,इस्राइल, इटली, यूक्रेन, स्पेन और यमन में 1-1 लोग अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं.

    जन्म सन् के मुताबिक ये लोग बने अरबपति
    इस रिसर्च के मुताबिक, 50 अरबपतियों की लिस्ट में सबसे अधिक यानी 4 लोग 1957 में जन्मे थे. इसके अलावा 1948, 1949, 1951, 1962, 1964 और 1971 में जन्मे 3-3 लोग अरबपति की लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा 1930, 1938, 1940, 1953, 1954, 1955, 1956, 1980, 1983 और 1984 में पैदा हुए 1-1 लोग अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं.

    Share:

    महंगी होगी बिजली, विदेशी कोयले की खरीद के कारण बढ़ सकती है बिजली के दाम

    Fri May 6 , 2022
    लखनऊ । प्रदेश के बिजलीघरों (power stations) के लिए विदेशी कोयले की खरीद (foreign coal purchase) उपभोक्ताओं को भारी पड़ सकती है। भारत सरकार (Indian government) के इस फैसले से प्रदेश में बिजली की दरें (electricity rates) एक रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ सकती हैं। एक तरफ निजी उत्पादकों ने जहां विदेशी कोयले की खरीद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved