नई दिल्ली । जब से केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना (one nation one ration card) लागू की है उससे राशन लेने वालों को सबसे जयादा लाभ मिल रहा है, क्योंकि जो राशनकार्ड धारक (ration card holder) जहां पर वहीं राशन ले रहा है।
अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले तीन महीनों में वन नेशन वन राशन कार्ड (onorc) के 87 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों के पास बिहार और उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved