• img-fluid

    one nation one ration card से इन राज्‍यों के लोगों को दिल्‍ली में मिला 87% लाभ

  • November 06, 2021

    नई दिल्ली । जब से केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना (one nation one ration card) लागू की है उससे राशन लेने वालों को सबसे जयादा लाभ मिल रहा है, क्‍योंकि जो राशनकार्ड धारक (ration card holder) जहां पर वहीं राशन ले रहा है।
    अगर देश की राजधानी दिल्‍ली की बात करें तो यहां पिछले तीन महीनों में वन नेशन वन राशन कार्ड (onorc) के 87 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों के पास बिहार और उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड थे।



    खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार अगस्त से 25 अक्टूबर के बीच अन्य राज्यों के राशन कार्ड वाले लगभग 1,78,850 लोगों को दिल्ली में वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत अनाज की आपूर्ति की गई। इसमें ससबे ज्‍यादा उत्‍तरप्रदेश और बिहार के थे। योजना के तहत राशनकार्ड धारक देश के किसी भी राशन कोर्ट से अपना मासिक अनाज प्राप्त कर सकता है।
    गौतलब है कि पुरानी व्यवस्था में लाभार्थी राशन सिर्फ उसके गांव की सरकारी राशन की दुकान पर ही मिलता था, लेकिन One Nation One Ration Card योजना से अब लाभार्थी देश में कहीं भी रह कर अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकता है जो इस समय वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत लोग लाभ ले रहे हैं।

     

    Share:

    इस गांव में लोग Bitcoin से खरीदते हैं राशन, अब मेयर भी 3 सैलरी क्रिप्टोकरेंसी में लेंगे

    Sat Nov 6 , 2021
    नई दिल्‍ली । क्रिप्टोकरेंसी धीरे-धीरे लोगों के आम जीवन का हिस्सा बनती जा रही है. अब ये महज निवेश के लिए नहीं बल्कि राशन खरीदने से लेकर सैलरी तक के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही है. दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शुमार एक शहर के भावी मेयर का कहना है कि वो अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved