नई दिल्ली (New Delhi) । सूर्य देव ने आज मीन राशि में प्रवेश कर लिया है. यह गोचर कई लोगों के जीवन में बदलाव लेकर आएगा. सूर्य के राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) को संक्रांति कहते हैं. मीन राशि के स्वामी बुध है. सूर्य को आत्मा, उच्च पद, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान का कारक माना जाता है. कुछ राशियों के लिए सूर्य का गोचर होना सकारात्मक (Positive) साबित होगा तो कुछ राशियों के लिए यह नकारात्मक परिणाम भी लेकर आ सकता है. आइए जानते हैं कि सूर्य के मीन में प्रवेश करने से किन राशियों को सावधान रहना होगा.
मेष-
सूर्य (Sun) के इस राशि परिवर्तन से दामपत्य जीवन में मनमुटाव आ सकता है. पारिवारिक जीवन में कलह का सामना करना पड़ सकता है. इस समय सेहत का खास ख्याल रखना होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. चिकित्सा पर भी धन खर्च करना पड़ सकता है. इस दौरान आप मानसिक तनाव (mental stress) से ग्रस्त हो सकते हैं. बच्चों से संबंधित चिंताओं और मुश्किलों (concerns and difficulties) का सामना करना पड़ सकता है. ये समय आपके कार्यक्षेत्र में मुसीबतें पैदा कर सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी जरूर रखें.
सिंह-
सूर्य के इस गोचर से सिंह राशि वालों को मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे. सेहत के नजरिए से अपना ख्याल रखना होगा. अपनी सेहत को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें क्योंकि ऐसा करने से आपको दिक्कत हो सकती है. इस दौरान अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से नोकझोंक हो सकती है. धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. इसलिए परेशान न हो. आने वाले समय में जरूर सफलता हासिल होगी.
कन्या-
लव पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. लड़ाई झगड़े और वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है. तर्क-वितर्क, बहस और अहंकार से भी सावधान रहना होगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा वरना संबंध खराब हो सकते हैं. यह गोचर आपके लिए अधिक समस्या पैदा कर सकता है. आपके खिलाफ बनी रणनीतियां सफल होने की प्रबल संभावनाएं हैं. आपको दुर्घटनाओं से भी संभलकर रहना होगा.
धनु-
सूर्य का मीन राशि में गोचर आपको मिले-जुले परिणाम प्रदान करेगा. आपके घर का वातावरण अध्यात्म से भरा रहेगा. व्यक्तिगत जीवन के नजरिए से देखा जाए तो इस अवधि में आपको औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. घरेलू जीवन में परेशानी बढ़ सकती है. साथ ही माता जी के साथ आपके संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. वरिष्ठों से किसी बात पर आपकी बहस हो सकती है जिसका असर आपके काम पर पड़ेगा.
मकर-
सूर्य गोचर के समय मकर राशि वालों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. अपने गुस्सैल स्वाभाव से भी सावधान रहना होगा. आपके संबंध अपने छोटे भाई-बहनों से भी अधिक मधुर न रहने की आशंका है. स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना आपके लिए चिंताजनक हो सकता है. आर्थिक नुकसान या संकट का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जितना हो सके अपने वित्त के प्रति सचेत रहें.
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved