डेस्क। सभी लोग अपनी जिंदगी (Life) आराम और खुशहाली से बिताना चाहते हैं और इसके लिए पैसा एक जरूरी चीज होता है. हालांकि, कई कारणों के चलते सभी के पास पर्याप्त धन-संपत्ति (Wealth) नहीं होती है. इन कारणों में से एक अहम कारण जातक की कुंडली (Kundali) की ग्रह दशाएं भी होती हैं. कई बार उसके ग्रह ही उसके पास पैसा (Money) नहीं टिकने देते हैं तो कभी थोड़े से प्रयास से बड़ा धन लाभ हो जाता है. आज हम ज्योतिष की नजर से जानते हैं कि कौनसी ऐसी राशियां (Astrology) हैं, जिनके जातक धन-संपत्ति के लिहाज से बेहद लकी होते हैं.
मेष राशि : पैसे के मामले में सबसे किस्मत वाली राशियों में से एक है मेष राशि. इसके जातकों के पास अमूमन पूरी जिंदगी अच्छा पैसा रहता है और पैसा कमाने के लिए वे खासी मेहनत भी करते हैं. चूंकि इस राशि के लोग मेहनत करने और अपने लक्ष्य को पाने में भरोसा करते हैं इसलिए हर रुकावट को सफलता पूर्वक पार करके आगे बढ़ जाते हैं. अच्छे पदों पर रहकर यह लोग जमकर पैसा कमाते हैं.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातक स्वभाव से ही मेहनती, दृढ़ निश्चयी और हमेशा प्रयास करते रहने वाले होते हैं. ये लोग बहुत सोच-समझकर पैसा खर्च करते हैं. अपने करियर को लेकर बहुत गंभीर होते हैं और नया सीखने के लिए उत्साहित रहते हैं. हालांकि व्यापार या नौकरी में अच्छी तरह स्टेब्लिश होने में इन्हें समय लगता है और बहुत संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन उन्हें सफलता भी बड़ी मिलती है. इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होने के कारण वे अपनी जिंदगी में लग्जरी का आनंद भी लेते हैं.
सिंह राशि : इस राशि के जातकों के पास हमेशा खूब पैसा रहता है और वे खर्च भी जमकर करते हैं. इस राशि के लोग अक्सर अपने बजट से ज्यादा शॉपिंग कर लेते हैं लेकिन इन्हें पैसे की तंगी नहीं झेलनी पड़ती है. इस राशि के लोगों के जिद्दी स्वभाव के कारण इन्हें बेवजह खर्च करने ने रोक पाना भी संभव नहीं होता है. ये लोग यदि व्यापार में रहें तो खूब पैसा कमाते हैं.
कन्या राशि : इस राशि के जातकों के पास पैसा रहता है, लेकिन उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. इन लोगों की खास बात यह होती है कि यदि इन्हें आर्थिक नुकसान हो भी जाए तो ये कुछ समय पटरी पर लौट आते हैं. इसके पीछे वजह है कि ये लोग फायनेंशियल प्लानिंग करने में अव्वल होते हैं. लिहाजा अपने पास हमेशा बैकअप प्लान रखते हैं.
मीन राशि : मीन राशि के जातकों के पास भी अमूमन पूरी जिंदगी पैसा रहता है, लेकिन जिंदगी के उत्तरार्ध में ज्यादा पैसा रहता है. ये लोग मेहनती होते हैं लेकिन किस्मत इन पर देर से मेहरबान होती है. इन लोगों में कम उम्र से ही फायनेंशियल प्लानिंग करने की अच्छी आदत होती है. लिहाजा रिटायरमेंट लाइफ आराम से गुजारते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved