• img-fluid

    इन 5 राशि के लोगों को मिलती हैं सबसे खूबसूरत और अच्‍छी पत्‍नी

  • July 31, 2021

    डेस्क: हर व्‍यक्ति चाहता है कि उसे खूबसूरत लाइफ पार्टनर (Beautiful Life Partner) मिले. साथ ही उसे प्‍यार करे, उसके लिए वफादार रहे. इस मामले में कुछ लोग पैदाइशी तौर पर किस्‍मत वाले होते हैं. ज्‍योतिष (Astrology) में कुछ ऐसी राशियां (Zodiac Signs) बताई गईं हैं, जिनके पुरुष जातकों को बहुत खूबसूरत लाइफ पार्टनर मिलती हैं. इतना ही उनकी पत्‍नी (Wife) हर अच्‍छे-बुरे समय में उनका साथ भी निभाती हैं. ध्‍यान देने बाली बात ये भी है इन राशि वाले पुरुषों में कई ऐसी खूबियां होती हैं, जिसके कारण उन्‍हें इतनी अच्‍छी पत्नियां मिलती हैं.

    मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले लोग खुशमिजाज और मजाकिया होते हैं. इनकी पर्सनालिटी आकर्षक होती है, लिहाजा लड़कियां इनकी ओर खिंची चली आती हैं. इसके अलावा महिलाओं के साथ सम्‍मानजनक व्‍यवहार करने का गुण इनकी पार्टनर को पूरी जिंदगी प्‍यार करने, साथ निभाने के लिए मजबूर कर देता है.

    सिंह राशि: सिंह राशि के लोग बहुत रौबीले और साहसी होते हैं लेकिन अपनी पार्टनर के सामने इनका व्‍यवहार एकदम प्‍यार भरा होता है. यह अपनी पार्टनर को बहुत प्‍यार करते हैं और रोमांटिक भी होते हैं इसलिए इन्‍हें बहुत अच्‍छी और सुंदर पत्नियां मिलती हैं.


    कन्‍या राशि: कन्‍या राशि वाले लड़के इतने हैंडसम और आकर्षक होते हैं कि खूबसूरत लड़कियां इन पर वैसे ही लट्टू हो जाती है. इसके अलावा इन राशि वाले लड़कों का प्‍यार भरा और रोमांटिक अंदाज इनकी लाइफ पार्टनर को पूरी जिंदगी दीवाना बनाए रखता है.

    मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों की बोलने की शैली कमाल की होती है और वे आसानी से लोगों का दिल जीत लेते हैं. उनकी ये कला, ईमानदारी, सरप्राइज देने का अंदाज लाइफ पार्टनर का दिल जीतने में भी बहुत काम आता है. इन लड़कों को भी बहुत सुंदर और समर्पित पत्‍नी का साथ मिलता है.

    मीन राशि: ईमानदारी, वफादारी, हंसमुख स्‍वभाव ये ऐसे गुण हैं, जिन्‍हें हर लड़की अपने लाइफ पार्टनर में देखना चाहती है. ये सभी गुण मीन रा‍शि वाले लड़कों में होते हैं. वे हैंडसम भी होते हैं, लिहाजा उन्‍हें लाइफ पार्टनर भी बहुत खूबसूरत और अच्‍छी मिलती है.

    Share:

    पेंशन कानून में बदलाव की तैयारी में केन्द्र सरकार, आम आदमी को होंंगे कई सारे फायदे

    Sat Jul 31 , 2021
      नई दिल्ली। केन्द्र सरकार पेंशन कानून में बदलाव की तैयारी कर रही है. इससे एक तरफ जहां पेंशन रेग्युलेटर PFRDA को ज्यादा अधिकार मिलेंगे, वहीं आम आदमी को भी कई सारे फायदे होंगे. जानिए पूरी खबर… सूत्रों के हवाले से दी गई टीओआई की खबर के मुताबिक पेंशन कानून में बदलाव के बाद PFRDA […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved