नई दिल्ली। शनिदेव (Shani Dev) मकर राशि में 23 अक्टूबर को मार्गी हो चुके हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की मार्गी चाल का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। जुलाई में शनिदेव मकर राशि (Capricorn) में वक्री हुए थे और 23 अक्टूबर को मार्गी होने के बाद अब 17 जनवरी 2023 तक इसी अवस्था में रहेंगे।
ऐसे में कुछ राशियों पर 17 जनवरी 2023 तक शनि की अशुभ दृष्टि रहने वाली है। इस अवधि में कई राशि के जातकों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जानें शनि की किन राशियों पर रहेगी अशुभ दृष्टि-
कुंभ-
कुंभ राशि के जातकों को यह अवधि बेहद संभलकर पार करने की जरूरत है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। सेहत को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न करें। ऑफिस में विवाद से बचें।
मकर-
मकर राशि के जातकों को शनि मार्गी की अवस्था में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान शारीरिक व मानसिक कष्ट भी आ सकती हैं। खर्चों में वृद्धि हो सकती है।
वृश्चिक-
शनि के मार्गी (Saturn’s path) होने का अशुभ असर वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा। इस अवधि आप वाद-विवाद से दूर रहें और कार्यों पर ध्यान दें। वाणी पर काबू रखें। भाई-बहन के रिश्तों में तनाव (stress) आ सकता है। नौकरी व व्यापार में सफलता (success) पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।
धनु-
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, धनु राशि के जातकों को इस अवधि में बहुत संभलकर रहने की जरूरत है। वित्तीय मामलों में सुधार होगा। आकस्मिक खर्च भी हो सकता है। आपका आर्थिक बजट हिल सकता है। पारिवारिक जीवन में बाधाएं आ सकती हैं। सेहत का विशेष ध्यान रखें।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved