img-fluid

छोटी-छोटी बातों पर आगबबूला हो जाते हैं इन 4 राशि के लोग, इनसे पंगा न लेने में है भलाई

November 24, 2021

डेस्क: गुस्सा एक प्राकृतिक संवेदना है जो हर व्यक्ति में मौजूद रहती है. लेकिन कोई भी चीज अगर हद से ज्यादा हो जाए तो वो आपका अवगुण बन जाती है. खासतौर पर क्रोध को तो बड़ा अवगुण माना गया है. क्रोध में व्यक्ति अपना विवेक खो बैठता है और कभी सही फैसले नहीं लेता. कुछ लोगों में क्रोध करने की आदत जन्मजात होती है.

तमाम ज्योतिषविदों का मत है कि ऐसा व्यक्ति की राशि की वजह और उसके पारिवारिक माहौल के कारण होता है. हर राशि की अपनी प्रकृति और स्वभाव होता है, जिसका असर उस राशि से संबन्धित व्यक्ति पर भी पड़ता है. यहां जानिए उन राशियों के बारे में जो स्वभाव से काफी क्रोधी मिजाज की होती हैं. ये लोग छोटी-छोटी बातों पर आगबबूला हो जाते हैं. ऐसे लोगों ने न भिड़ने में ही भलाई है.

मेष राशि : इस राशि का स्वामी मंगल है. मंगल का स्वभाव ही काफी उग्र होता है. ये उग्रता राशि से जुड़े लोगों में भी आ जाती है. इन लोगों को आगबबूला होते देर नहीं लगती. गुस्सा हमेशा इनकी नाक पर र​हता है. इनसे बहस करने का मतलब है कि छोटी सी बात को भी बहुत बड़ा रूप दे देना. इसलिए इनसे पंगा न लेने में ही भलाई है.


वृषभ राशि : इस राशि के लोग बेहद जिद्दी होते हैं. ये हर जगह एडजस्ट नहीं कर पाते क्योंकि इन्हें हर जगह माहौल अपने मुताबिक चाहिए होता है. ये दूसरों पर रौब जमाने की पूरी कोशिश करते हैं और अगर कोई इनके हिसाब से न चले, तो ये आक्रोशित हो जाते हैं. इनसे अगर आपने बहस करने की भूल कर दी तो इनका गुस्सा सातवें आसमान तक पहुंच सकता है. क्रोध में आकर ये कई बार खुद का ही नुकसान कर लेते हैं. हालांकि इन्हें बाद में अपनी भूल का अहसास भी हो जाता है.

सिंह राशि : सिंह राशि के लोगों को किसी के अधीन रहना पसंद नहीं होता. इसलिए ये किसी की रोक टोक को बर्दाश्त नहीं कर पाते. अगर कोई इन्हें किसी मामले में गलत कह दे तो ये लड़ने पर उतारू हो जाते हैं. एक बार अगर इनके मन में कुछ करने की जिद आ जाए तो ये उसे पूरा करने के बाद ही दम लेते हैं. जब इन्हें क्रोध आता है, तो ये सारे रिश्ते भूल जाते हैं और कुछ भी अनाप शनाप बोल देते हैं.

तुला राशि : तुला राशि के लोग दिल के साफ होते हैं, लेकिन मुंह के बहुत कड़वे होते हैं. ये दूसरों के बारे में अच्छा सोचते हैं. लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये कुछ भी बोल देते हैं. इनकी कही बातें लोगों को कांटे की तरह चुभ जाती हैं. गुस्से में इनको ये अहसास नहीं होता है कि सामने वाले को इनकी बात कितनी बुरी लग सकती है. गुस्से के समय पर इनसे कोई कुछ कहे तो इनका क्रोध सातवें आसमान तक पहुंच जाता है और ये झगड़ने लगते हैं. हालांकि जब इनका गुस्सा शांत होता है तब इन्हें अपनी गलती का अहसास भी हो जाता है.

Share:

साल के आखिर से शुरू होंगी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, मंत्रालय ने कहा- सामान्य होंगी उड़ान सेवाएं

Wed Nov 24 , 2021
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते पिछले काफी वक्त निलंबित नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (Regular International Flights) फिर शुरू की जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इस साल के अंत में फिर से शुरू की जाएगी. फिलहाल वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट्स की आवाजाही जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved