नई दिल्ली। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नागरिक नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन हर बार उन्हें वापस भेज दिया जाता है।
सेना के सूत्रों ने बताया कि पुंछ सेक्टर में पिछले दो-तीन हफ्तों से इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं। दोनों देशों को बांटने वाली नदी के किनारे-किनारे सीमा पार से नागरिक भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए हैं। इस मामले को सुलझाने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तानी के सामने स्थानीय और शीर्ष स्तर पर इस मसले को उठाया है।
सूत्रों ने बताया कि सीमा पार में मस्जिदों से घोषणाएं की जा रही हैं, जिसमें लोगों से बालू लेने या पशुओं को चराने के लिए भारतीय क्षेत्र में नहीं जाने को कहा जा रहा है। इस तरह की घटनाओं के बाद भारतीय सेना अत्यधिक सतर्क हो गई है, क्योंकि इस क्षेत्र से घुसपैठ होती है और आतंकवादी इसके लिए सीमावर्ती गांवों के लोगों को मोहरा बनाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved