पटना: आज अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जयंती है. इस मौके पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अटल जी कि मुझ पर बड़ी कृपा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का कहना था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाने में भी वाजपेयी की बड़ी भूमिका रही है. नीतीश कुमार पहले भी कई बार अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि ‘जब से मैं सांसद बना हूं, मैं वाजपेयी जी को जानता था. जब उनकी केंद्र में सरकार बनी तब उन्होंने मुझे तीन विभागों की जिम्मेदारी दी और मेरा बहुत ज्यादा सम्मान किया.’ नीतीश कुमार ने मौजूदा मोदी सरकार पर इशारों-इशारों में हमला भी बोला. नीतीश कुमार का कहना था कि ‘जब तक अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री रहें किसी दूसरे धर्म के लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई, अभी तो जो सो है.’
आज सुबह ‘सदैव अटल’ पहुंच कर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है. योगी आदित्यनाथ ने आज पुष्पांजलि चढ़ा कर वाजपेयी जी को याद किया.
अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के सहारे भी लोग उन्हें याद कर रहे हैं. मैं न चुप हूं न गाता हूं, मैंने जन्म नहीं मांगा था, मौत से ठन गई, कदम मिला कर चलना होगा, आओ फिर से दिया जलाएं, कौन कौरव कौन पांडव जैसी कविताओं के लिए भी अटल बिहारी वाजपेयी याद किये जाते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved