भोपाल। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर थम नहीं रही है। कोरोनाकाल में कुछ लोगों की नौकरी चले गई, वहीं किसी का वेतन ही आधा हो गया, ऐसे में इन लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आलम यह है अब लोगों का बजट बिगडऩे लगा है। लोगों की मांग है कि अब राज्य सरकार में टैक्स में कमी करके राहत दी जाना चाहिए। मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन ने भी भी सरकार से मांग की है कि पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर तक घटाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार को भी टैक्स जाता है, वहीं वर्तमान में वैट व सेस मिलाकर पेट्रोल पर 39 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत तक टैक्स लगाया जा रहा है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं। मप्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है, जहां पेट्रोल देशभर में सबसे महंगा है। केंद्र सरकार से उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराशा ही हाथ लगी, लेकिन अब मध्यप्रदेश सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि वो पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती कर थोड़ी राहत दे सकती है। राजधानी के सतीश शर्मा कहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकारों को पेट्रोल-डीजल के दाम कम करना चाहिए। पहले यही लोग विपक्ष में रहते थे और 70 रुपए के पार पेट्रोल हो गया था, उस पर देशभर में प्रदर्शन किया था। अब क्यों नहीं यह लोग जनता को राहत देना चाहते हैं। आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है। केंद्र सरकार की बजाय अब शिवराज सरकार को अपने बजट में पेट्रोल और डीजल पर से टैक्स घटना चाहिए, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत दी जा सके। वहीं केए दुबे कहते हैं कि कई लोगों की नौकरी पर संकट आ गया है, घर परिवार और बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में सरकार बिल्कुल भी राहत नहीं दे रहे हैं। चुनाव के वक्त आम जनता को रिझाने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी करना बहुत ही गलत है।
भोपाल में प्रतिदिन खपत
इस माह अब तक दाम में 5 बार बढ़ोतरी
फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 5 बार बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 1.55 रुपए और डीजल 1.55 रुपए महंगा हुआ है। इससे पहले जनवरी में पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। देश में दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों ने रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 4 अक्टूबर 2018 को बना था। तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रुपए प्रति लीटर तक गई थी। गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल 87.85 रुपए पर पहुंच गया है। 2018 में जब पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे, तब सरकार ने इन पर एक्साइज ड्यूटी 1.50 रुपए प्रति लीटर घटाई थी। सरकारी तेल कंपनियों ने भी दाम एक रुपया घटाया था।
माह पेट्रोल डीजल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved