हमीरपुर । हमीरपुर में (In Hamirpur) टोणीदेवी के कई गांवों के लोग (People of Many Villages of Tonidevi) पीलिया के चपेट में आ गए हैं (Have Come under the Grip of Jaundice) । स्वास्थ्य विभाग वहां पहुंचकर पानी के सैंपल लेने के साथ-साथ पीड़ित लोगों को दवाइयां बांट रहा है। कराड़ा पेयजल योजना का पानी इन गांवों में सप्लाई किया जाता है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस पेयजल योजना का पानी पीने से ही लोग पीलिया की चपेट में आए हैं या दूसरा कोई कारण है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग लोगों से जानकारी जुटा रहा है।
उसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसे जिला स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाना है। स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल भी भरकर जांच को लैब में भेज दिए हैं। टोनीदेवी ब्लॉक के बीएमओ डॉ अविनीत शर्मा, अभिषेक शर्मा के अलावा हेल्थ एजुकेटर कमल मनकोटिया, आशा वर्कर ने इन गांवों में पहुंचकर लोगों को दवाइयां बंटी और जो लोग पीलिया की चपेट में है उनके स्वास्थ्य की जांच की। अब तक 4 दर्जन से ज्यादा मरीज पाए जा चुके हैं।
बीएमओ की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन पंचायतों के लोगों को दवाइयां बांटी जिनमें खयाह, सराकड, भरनांग ओर रोपा शामिल है। जबकि अब तक लोहारी, कटयारा, करियाली ओर सराकड गांव के 4 दर्जन से ज्यादा लोग पीलिया की चपेट में सामने आ चुके हैं उनका टोनीदेवी अस्पताल में उपचार भी चल रहा है जिनमें आधा दर्जन लोगों को छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्थिति कंट्रोल में है और विभाग की टीम में गांव स्तर तक पहुंच कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी कर रही हैं और उन्हें दवाइयां भी बांटी जा रही है लोगों से अपील की जा रही है कि वह उबला हुआ पानी पिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved