नई दिल्ली । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को (On Sunday) अतिक्रमण विरोधी अभियान पर (On Anti-Encroachment Campaign) कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग (People of Jammu-Kashmir) प्यार चाहते हैं (Wants Love), बुलडोजर नहीं (Not Bulldozers) । उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को रोजगार, व्यापार और प्यार चाहिए, लेकिन उन्हें क्या मिल रहा है? बीजेपी का बुलडोजर।
जिस जमीन पर वहां के लोगों ने कई दशकों तक कड़ी मेहनत से काम किया, उनसे छीना जा रहा है। शांति और शांति। कश्मीरियत की रक्षा लोगों को बांटने से नहीं, एकजुट होने से होगी।
अधिकारियों ने दावा किया है कि अवैध रूप से कब्जा की गई कुल भूमि में से रविवार तक अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करने के बाद 1,70,918 कनाल को बहाल कर दिया गया है। सरकार की कार्यप्रणाली से छोटे किसान और गरीब लोग आशंकित हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved