img-fluid

अपने तीर्थ स्थलों की रक्षा के लिए इंदौर के रीगल चौराहा पर जुटे जैन समाज के लोग

December 13, 2023

इंदौर। रीगल चौराहा ( Regal Crossroads) पर आज बड़ी संख्या में जैन समाज ( Jain society) के लोग एकत्रित हुए, जहां पर उन्होंने अपने तीर्थ स्थलों (pilgrimage sites) पर किए जा रहे अतिक्रमण ( Encroachment) को लेकर विरोध जताया। इसी संबंध में 17 दिसंबर को दिल्ली (Delhi) में होने वाले आंदोलन में सहभागी बनने की लोगों से अपील की, इस दौरान जैन समाज के लोगों ने जैन मुनियों पर हमले का भी विरोध किया। दरअसल, दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) पर 17 दिसंबर को जैन तीर्थ के संबंध में जैन समाज के द्वारा एक बड़ा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसमे देशभर के अलग-अलग स्थान से जैन समाज के लोग इसको अपना समर्थन दे रहे हैं।


इंदौर में भी आज इसी प्रदर्शन में समर्थन देने कि लोगों से अपील करने के लिए बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग रीगल चौराहा पर एकत्रित हुए। उन्होंने बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों से इस प्रदर्शन को समर्थन देने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि उनका समाज हमेशा से ही शांति प्रिय रहा है और उन्होंने कभी भी किसी और के स्थानों और अधिकार पर हक नहीं जताया, बावजूद इसके उनके मुनियों पर हमले और उनके तीर्थ स्थलों पर अतिक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसके विरोध में 17 दिसंबर को एक विशाल प्रदर्शन दिल्ली में होने जा रहा है, जिसके समर्थन में ही जैन समाज के द्वारा विभिन्न प्रकल्प चलाए जा रहे हैं।

Share:

आतंकी हमले की बरसी के दिन लोकसभा की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक : अधीर रंजन चौधरी

Wed Dec 13 , 2023
नई दिल्ली । लोकसभा में कांग्रेस के नेता (Congress Leader in Lok Sabha) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने कहा कि आतंकी हमले की बरसी के दिन (On the Anniversary of the Terrorist Attack) लोकसभा की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक (There was Serious Lapse in the Security of Lok Sabha) । अधीर रंजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved