• img-fluid

    भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की आदत हो गई है हरियाणा की जनता को : कैलाश विजयवर्गीय

  • March 10, 2024


    कुरुक्षेत्र । मप्र के नगरीय विकास मंत्री (Urban Development Minister of MP) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि हरियाणा की जनता (People of Haryana) को भाजपा को (To BJP) प्रचंड बहुमत से जिताने (Winning with Huge Majority) की आदत हो गई है (Have become Used) ।


    लोगों का जोश और उत्साह बता रहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है और दस की दस लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर केंद्र में मोदी की बहुमत से सरकार बनाने में हरियाणा अग्रणी भूमिका निभाएगा । उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में जिस तरह से विकास किया है उसी के दम पर केंद्र में मोदी और राज्य में मनोहर सरकार बननी तय है। विजयवर्गीय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, सोनीपत लोकसभा कलस्टर की बैठक को संबोधित कर रहे थे। यहां विजयवर्गीय ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम किया है।

    मप्र के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर लगातार चुनाव जीतती आ रही है। भाजपा का कार्यकर्ता सरकार के साथ मिलकर देश और प्रदेश को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम रहा है। भाजपा में कार्यकर्ता अपनी मेहनत के दम पर ही आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है, ऐसे में सभी कार्यकर्ता हर लोकसभा क्षेत्र में प्रचंड बहुमत से भाजपा को जिताने के लिए जुट जाएं।

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब देश में यूपीए की सरकार थी तब देश की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी। कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार चरम पर था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था 5वें नंबर पर है और जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने वाला देश होगा।

    विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को विकसित बनाने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। गरीब कल्याण की नीतियों से देश और प्रदेश के गरीबों का जीवन इन दस सालों में सरल बना है। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को चुनाव के समय जनता की याद आती है। भ्रम और झूठे वादों के जरिए विपक्ष सत्ता हासिल करना चाहता है। लेकिन देश और हरियाणा की जनता अब कांग्रेस को समझ चुकी है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए हर वर्ग के उत्थान का काम कर रही है। राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मोदी और मनोहर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएं। हर पात्र लाभार्थी को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में को 370 पार का लक्ष्य पार करना है। भाजपा के 370 पार के लक्ष्य को पूरा करने में कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुट जाएं।

    क्लस्टर की बैठक में क्लस्टर प्रभारी राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रभारी कंवरपाल गुर्जर व कुरुक्षेत्र लोकसभा संयोजक सुभाष सुधा, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, मंत्री संदीप सिंह, कमलेश डांढ़ा, महिपाल ढांडा, विधायक लीलाराम गुर्जर, घनश्याम अरोड़ा, जिला अध्यक्ष रवि बतान, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, सुशील राणा, रविन्द्र सांगवान, धर्मवीर मिर्ज़ापुर, कृष्ण बेदी के अलावा कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, धूम्मन सिंह किरमिच, दीपक चौहान, सोनीपत लोकसभा के संयोजक व सह-संयोजक उपस्थित रहे।

    Share:

    हरियाणा रोडवेज को निजी हाथों में सौंपना चाहती है भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार : पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा

    Sun Mar 10 , 2024
    चंडीगढ़ । पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Former Union Minister Kumari Sailja) ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार (BJP-JJP Coalition Government) हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) को निजी हाथों में (In Private Hands) सौंपना चाहती है (Wants to Hand Over) । कुमारी सैलजा ने कहा कि बसों के परमिट जारी कर निजी हाथों में देते ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved