रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ रविवार को छत्तीसगढ़ दौड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर आयोजित वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया। उन्होंने टी शर्ट पहनकर दौड़ लगाई और अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की।
मुख्यमंत्री के साथ आज प्रदेश के सभी हिस्सों में हर वर्ग और उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। वर्चुअल मैराथन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मेरे साथ छत्तीसगढ़ की जनता और छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान दौड़ रहा है। प्रदेश सरकार के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास अनिला भेड़िया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी वर्चुअल मैराथन में भाग लिया।
राजधानी रायपुर में मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी इसमें शामिल हुए।
राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया। वर्चुअल मैराथन -”बात है अभिमान की छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की थीम पर ‘रन विथ छत्तीसगढ़’ में हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की। 70 हजार से अधिक लोगों ने मैराथन के लिए पंजीयन कराया है। छत्तीसगढ़ के सभी हिस्सों से लोगों ने भागीदारी निभाई। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी बड़े ही उत्साह से दौड़े।
वर्चुअल मैराथन की उल्लेखनीय बात यह है कि प्रदेशवासी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सहभागी बने। कहीं भी भीड़ किये बिना लोग अपने घरों, उद्यान, मैदान, सड़क सहित अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौड़े और दौड़ते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो अथवा फोटो हैशटैग#runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक व ट्वीटर पर अपलोड कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved