img-fluid

इंदौर से पहले भोपाल के लोग चढ़ेंगे मेट्रो..!

January 20, 2023

  • फरवरी तक तैयार हो जाएंगे 2 स्टेशन, इंदौर से 20 प्रतिशत आगे भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का काम

भोपाल। मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल के लिए ड्रीम मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। सरकार का पूरा प्रयास है कि चुनाव से पहले यहां मेट्रो दौड़ा दी जाए जिससे उन्हें विधानसभा चुनाव में इसका फायदा मिल सके। ऐसे अगर इंदौर और भोपाल में काम के रफ्तार की तुलना करें तो लगता है इंदौरियों से पहले भोपालियों को मेट्रो में पहले चढऩे का मौका मिलेगा। इंदौर मेट्रो और भोपाल मेट्रो दोनो ही प्रोजेक्ट पर काम साल 2018 में शुरू किया गया था। यानी करीब 4 साल का समय बीतने को है और अभी तक काफी काम होना बाकी रह गया है। अगर बात भोपाल की करें तो यहां 10 पिलर का काम अंतिम चरण में है और 90त्न डक्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। वहीं इंदौर मेट्रो में अभी तक महज 70 फीसदी डक्ट का काम हुआ है।

इस मामले में इंदौर आगे
भोपाल ओवर आल भले ही इंदौर से आगे हो, लेकिन एक मामले में इंदौर आगे निकल गया है। यहां डिपो बनाने का काम राजधानी से आगे और ज्यादा तेजी से चल रहा है। भोपाल में ये काम सुभाषनगर डिपो साइट में पानी भर जाने के कारण पिछड़ गया। हालांकि बाकी मामलों में भोपाल में काम काफी तेजी के हो रहा है।

फरवरी में दो स्टेशन तैयार
भोपाल में बिजली लाइन बिछाने का लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो गया है। दावा किया जा रहा है कि फरवरी तक भोपाल में दो स्टेशन इतने तैयार कर लिए जाएंगे की यहां यात्री आकर ट्रेन पकड़ सकें। हालांकि, ऐसा होगा नहीं क्योंकि मार्च के बाद से ही ट्रैक और सिग्नलिंग काम मार्च से शुरू होगा।


सितंबर में ट्रायल का प्लान
भोपाल मेट्रो के लिए सितंबर में ट्रायल का प्लान किया जा रहा है। इसके लिए ताम तेजी से चल रहा है। पूरे प्रोजेक्ट में दिन रात मशीने चल रही है। अगर इसी रफ्तार से वाया डक्ट के साथ स्टेशन और डिपो का काम चलता रहा तो पूरी संभावना है कि सितंबर तक ट्रायल हो जाए और उसके बाद भोपाल की सान में एक और नाम जुड़ जाए।

8 साल पहले शुरू हुआ तो प्रोजेक्ट का सफर
बता दें भोपाल मेट्रो की चर्चा सबसे पहले साल 2014 में हुई थी। तब से लेकर आज तक 8 साल का समय बीत गया है। 2018 भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रोजेक्ट को 2023 तक पूरा करने का वादा किया था। इस दौरान प्रोजेक्ट में 8 मैनेजिंग डायरेक्टर इस प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं। अभी 9वें डायडरेक्टर का कार्यकाल चल रहा है। देरी का एक ये भी कारण माना जा रहा है।

जनवरी के अंत तक तय होगी कोच की डिजाइन
रानी कमलापति स्टेशन से सुभाष नगर तक 4 किमी के मेट्रो रूट पर वाया डक्ट के सिविल वर्क का काम 90 फीसदी तक हो गया है। फरवरी तक वाया डक्ट का काम पूरा हो जाएगा और स्टेशन भी इतने तैयार हो जाएंगे कि वहां से यात्री मेट्रो में बैठ सकें। ट्रैक और सिग्नलिंग का काम मार्च में शुरू हो जाएगा। मेट्रो का कोच बेंगलुरू में बन रहा है। इस साल सितंबर में मेट्रो के ट्रायल को सुनिश्चित करने के लिए वाया डक्ट के साथ स्टेशन और डिपो का काम तेजी से चल रहा है। हर साइट पर 24 घंटे मशीनें चलते हुए देखी जा सकती हैं।

Share:

मरहूम केजी चच्चा और रमेश अहीरे की याद में तीन दीनी नाट्य समारोह आज से

Fri Jan 20 , 2023
अब के जाते हुए इस तरह किया उस ने सलाम, डूबने वाला कोई हाथ उठाए जैसे। गुजऱा हुआ साल भोपाल के 2 रंगकर्मियों को हमसे जुदा कर गया था। 17 नवम्बर 22 को रमेश अहीरे और 8 दिसम्बर 22 को केजी त्रिवेदी उर्फ चच्चा इंतक़ाल फार्मा गए थे। एक और जहां रमेश अहीरे युवा आर्टिस्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved