नई दिल्ली । पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan and Afghanistan) दुनिया के एकमात्र ऐसे देश हैं जहां पोलियो के वायरस (Polio Virus) आज भी सक्रिय हैं और यह जानलेवा वायरस हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान के लोग टीके (Vaccines) को लेकर आज भी भ्रमित स्थिति में नजर आ रहे हैं। हाल ही में ऐसी खबरें आई हैं कि पाकिस्तान के एक पूरे शहर ने ही वैक्सीन के खिलाफ जंग छेड़ दी है। यह शहर है कराची। रिपोर्ट के मुताबिक कराची (Karachi) के लगभग 90 फीसदी लोगों ने पोलियो का टीका लगवाने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर पाकिस्तान की सरकार भी परेशान हो चुकी है।
बता दें कि कराची पाकिस्तान का आर्थिक केंद्र रही है और सिंध प्रांत की राजधानी भी है। हालांकि हाल ही में इस शहर में पोलियो के टीके को लेकर सबसे ज्यादा दुष्प्रचार नजर आया। इसे लेकर पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मुस्तफा कमाल ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री जी ने खुलासा किया कि शहर के 85 से 90 फीसदी परिवारों ने पोलियो मुक्ति अभियानों के दौरान अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने से इनकार कर दिया।
पाक मंत्री ने बताया कि फिलहाल पाकिस्तान में 44,000 परिवारों ने अपने बच्चों को पोलियो वैक्सीन तगवाने से इनकार कर दिया है जिनमें से 34,000 मामले अकेले कराची के हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कराची में पोलियो वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है। कमाल ने यह भी कहा है कि अपने बच्चों को टीका न लगाना अपराध के समान है।
भ्रम दूर करना बड़ी चुनौती
उन्होंने इस बात पर भी डाला कि पाकिस्तान के लोगों में इस भ्रम को दूर करना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर स्थिति अफगानिस्तान की है जहां एक पोलियो विरोधी टीकाकरण अभियान बेहद सफलता से चलाया जा रहा है। कमाल ने कहा कि तालिबान अफगानिस्तान में बच्चों के घर-घर जाकर टीकाकरण की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे कुछ सालों में वायरस के उन्मूलन की उम्मीद है। उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों से भी किसी भी गलत सूचना पर ध्यान न देने की अपील की है। कमाल ने बताया है कि पाकिस्तान 21 अप्रैल से एक राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved